Vikas ki kalam

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को पहुंचा लीगल नोटिस... जानिए क्या है पूरा मामला..??

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति 
डोनाल्ड ट्रंप को पहुंचा लीगल नोटिस... 
जानिए क्या है पूरा मामला..??




  वॉशिंगटन- व्हाइट हाउस छोड़ने के बाद फ्लोरिडा के अपने आलीशान रिजॉर्ट में रहने के लिए पहुंचे पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के सामने एक और मुश्किल खड़ी हो गई है। यहां उनके पड़ोसियों ने लोकल काउंसिल के जरिए ट्रम्प को लीगल नोटिस भेजा है। इसमें ट्रम्प पर 1993 का एग्रीमेंट तोड़ने का आरोप लगाया गया है। इस समझौते के मुताबिक, मार-ए-लेगो एक क्लब है और परमानेंट रेसीडेंस के तौर पर इसका इस्तेमाल नहीं किया जा सकता। हालांकि, ट्रम्प के लिए यह मुश्किल बहुत बड़ी नहीं होनी चाहिए। अगर काउंसिल का फैसला उनके खिलाफ भी आता है तो उन्हें दिक्कत नहीं होगी क्योंकि इसी मार-ए-लेगो से कुछ किलोमीटर दूर उनकी दो आलीशान मकान हैं।


*महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर* *किसान संयुक्त मोर्चा का..* *"विशाल ट्रैक्टर मार्च"*


फरवरी में फैसला मुमकिन


CNN के मुताबिक, मार-ए-लेगो पॉम बीच टाउन काउंसिल में आता है। यहां के टाउन मैनेजर को कुछ लोगों ने लिखित में शिकायत भेजकर आरोप लगाया है कि ट्रम्प 1993 के एग्रीमेंट का उल्लंघन कर रहे हैं। फरवरी के दूसरे हफ्ते में काउंसिल की मीटिंग होगी। इसमें ट्रम्प को भी अपनी बात रखने का मौका मिलेगा।


*इंदिरा गांधी के किरदार में नजर आएंगी कंगना* *आपातकाल और ऑपरेशन ब्लू स्टार के इर्द-गिर्द घूमेगी कहानी*


दिक्कत कहां है


रिपोर्ट के मुताबिक, एग्रीमेंट में साफ तौर पर यह लिखा गया है कि मार-ए-लेगो एक क्लब है और इसका इस्तेमाल स्थायी रिहाइश के तौर पर नहीं किया जा सकता। ट्रम्प ने 1985 में यह क्लब मेजोरी मेरीवेदर से खरीदा था। अपनी बाकी प्रॉपर्टीज की तरह ट्रम्प इस जगह से भी मुनाफा कमाना चाहते थे।

व्हाइट हाउस छोड़ने के बाद वे पत्नी मेलानिया और परिवार के साथ यहां रहने आए हैं। यह उनके पड़ोसियों को पसंद नहीं आ रहा। एग्रीमेंट में कहा गया है कि इस रिजॉर्ट में ट्रम्प लगातार सात दिन या साल में तीन हफ्ते से ज्यादा नहीं रह सकते क्योंकि यह कमर्शियल लैंड यूज के तौर पर रजिस्टर्ड है। अब ट्रम्प काउंसिल से अपील कर रहे हैं कि पुराने एग्रीमेंट में सुधार किया जाए। फरवरी में होने वाली मीटिंग में उनके वकील दलील पेश करेंगे।

*बम से उड़ाया ATM* *और* *8 लाख ले उड़े..लुटेरे..*

काउंसिल कर रही है विचार


पॉम बीच के मैनेजर किर्क बोइन ने कहा- हमने सभी पक्षों को नोटिस भेजकर उनका पक्ष पेश करने को कहा है। टाउन अटॉर्नी जॉन रेंडोल्फ इस बारे में सभी बातों पर विचार कर रहे हैं। इसमें कोड ऑफ ऑर्डिनेंस भी शामिल है। इसके जरिए ही यह तय किया जाएगा कि ट्रम्प यहां स्थायी तौर पर रह सकते हैं या नहीं।

ट्रम्प ऑर्गनाइजेशन ने दिसंबर में जारी बयान में किसी एग्रीमेंट से इनकार कर दिया था। एक बयान में ऑर्गनाइजेशन ने कहा था- ऐसा कोई एग्रीमेंट नहीं है जिसके आधार पर ये कहा जा सके कि मार-ए-लेगो का इस्तेमाल परमानेंट रेसीडेंस के तौर पर नहीं किया जा सकता।

*प्रज्ञा का सोनिया-राहुल पर प्रहार* *जिस पर बच्चा-बच्चा हंसता है,* *उसकी अम्मा उसे प्रधानमंत्री बनाने का सपना देख रही* *: प्रज्ञा ठाकुर*

नोट-विकास की कलम अपने पाठकों से अनुरोध करती है कि आप अपने सुझाव हम तक जरूर भेजें..


ताकि आने वाले समय मे हम आपकी मदद से और भी बेहतर कार्य कर सकें। साथ ही यदि आपको लेख अच्छा लगे तो इसे ओरों तक भी पहुंचाए।


विकास की कलम
चीफ एडिटर
विकास सोनी
लेखक विचारक पत्रकार


एक टिप्पणी भेजें

If you want to give any suggestion related to this blog, then you must send your suggestion.

और नया पुराने