Vikas ki kalam

जानिए ऐसा क्या हुआ..जो..?? छात्रा के परिजनों ने की पूर्व बीजेपी विधायक की पिटाई

जानिए ऐसा क्या हुआ..जो..??
छात्रा के परिजनों ने की 
पूर्व बीजेपी विधायक की पिटाई..




भारतीय जनता पार्टी के एक पूर्व विधायक की करतूत ने राजनेताओं को एक बार फिर कठघरे में लाकर खड़ा कर दिया है वैसे तो जनता द्वारा चुने गए जनप्रतिनिधि से जनता यह आशा करती है की उसका चुना गया नेता उसे न्याय दिलाएगा और उसके हर सुख-दुख में भागीदार बनेगा लेकिन यहां तो नेताजी का एक अलग ही स्वरूप सामने आया है जहां पर नेता जी ने एक छात्रा के भोलेपन का फायदा उठाते हुए उसका यौन शोषण कर लिया जैसे ही इस पूरे मामले की भनक छात्रा के परिजनों को लगी आनन-फानन में नेताजी को सबक सिखाने परिजन कार्यालय जा धमके और फिर वहां पर नेताजी की जमकर आओ भगत की गई आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला...


*शहर पहुंच चुकी है..* *कोरोना वैक्सीन डोज..* *15 जिलों में वितरित होगी..* *वेक्सीन की 1 लाख 51 हजार डोज..*


जानिए कहां का है मामला और क्या है पूरी घटना..


पूरा मामला  वाराणसी शहर से है जहां चिरगांव क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के दो बार विधायक रह चुके माया शंकर  पाठक अपनी करतूतों के चलते सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं प्राप्त जानकारी के अनुसार बीजेपी के पूर्व विधायक की उनके कॉलेज परिसर में एक छात्रा के परिजनों ने जमकर पिटाई कर दी परिजनों का आरोप है कि पूर्व विधायक ने छात्रा का यौन शोषण किया था विधायक जी की पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया में भी जमकर वायरल हो रहा है।


*आर्चरी कोच की पत्नी ने लगाए..* *सनसनी खेज आरोप...* *कोच रिछपाल के है..छात्रा से संबंध..*


नौवीं कक्षा में पढ़ने वाली छात्रा से विधायक ने किया यौन शोषण




जिले के भगतुआ क्षेत्र में  एमपी ग्रुप द्वारा संचालित  एक कॉलेज के ऑफिस में पूर्व विधायक माया शंकर पाठक बैठे हुए थे तभी 9वीं कक्षा में पढ़ने वाली छात्रा के परिवार के 10 सदस्य ऑफिस में पहुंच जाते हैं इनमें से 2 लोग लड़की के साथ गलत हरकत करने को लेकर विधायक जी से वाद विवाद करते हैं और फिर विधायक से स्पष्टीकरण मांगते हैं। तभी अचानक परिजनों को गुस्सा आ जाता है और फिर देखते ही देखते विधायक के ऊपर थप्पड़ों की बरसात होने लगती है।


*मुरैना-जहरीली शराब कांड..* *आबकारी अधिकारी और थानेदार निलंबित..*


पिटाई के बाद विधायक ने मांगी माफी


मामले की जानकारी लगते ही स्थानीय लोग भी कॉलेज परिसर में पहुंच जाते हैं और विधायक की करतूत से नाराज स्थानीय लोग भी परिजनों के साथ मिलकर विधायक माया शंकर पाठक की जमकर धुनाई करते हैं आपको बता दें कि पिटाई के बाद पूर्व बीजेपी विधायक ने सार्वजनिक तौर पर परिजनों से माफी भी मांगी है जिसके चलते परिजनों ने मामले की शिकायत पुलिस में नहीं की वही पूर्व विधायक की पिटाई का वीडियो वायरल होने के बाद विधायक का परिवार भी काफी आहत नजर आया है।


वीडियो के आधार पर पुलिस कर रही जांच


आपको बता दें कि माया शंकर पाठक चिरगांव विधानसभा क्षेत्र से दो बार विधायक रह चुके हैं वह बलुआ पहाड़िया मार्ग पर स्थित एक इंजीनियरिंग कॉलेज के मालिक भी हैं चौबेपुर थाना प्रभारी एसके शुक्ला ने घटना के संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि इस पूरे विषय में कोई भी एफ आई आर दर्ज नहीं की गई है लेकिन वीडियो के आधार पर मामले की विस्तृत जांच की जा रही है 


पूर्व विधायक ने घटना को बताया राजनीतिक षड्यंत्र




वही इस पूरी घटना का वीडियो वायरल होने के बाद पूर्व विधायक की तरफ से भी बयान सामने आया है पूर्व विधायक ने उपरोक्त घटना को उनकी जवाब छवि खराब करने के लिए विपक्षी पार्टी की राजनीतिक साजिश करार दिया है उन्होंने एक वीडियो संदेश के माध्यम से जानकारी देते हुए कहा कि यह पूरी घटना 1 हफ्ते पुरानी है जहां लड़की गणतंत्र दिवस के भाषण की तैयारी कर रही थी जो कि लड़की ठीक से भाषण नहीं पढ़ पा रही थी इसलिए उन्होंने उसे डांटा और भगा दिया था और इसी बात को लेकर परिजनों ने हंगामा खड़ा किया



पाठक ने वीडियो में आगे कहा,


 “यदि किसी छात्रा को डांटना अपराध है, तो मैं इसके लिए माफी मांगता हूं। मैंने इस तरफ ध्यान नहीं दिया कि लड़की का परिवार मुझसे बात करते हुए वीडियो बना रहा है। यह एक राजनीतिक साजिश है।”


वायरल वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक करें..




*बर्ड-फ्लू-सेम्पल भोपाल लैब पहुँचाने..* *पिता-पुत्र ने 350 कि.मी किया बाईक से सफर..* *सीएम और पशु पालन मंत्री ने की सराहना..*


नोट-विकास की कलम अपने पाठकों से अनुरोध करती है कि आप अपने सुझाव हम तक जरूर भेजें..


ताकि आने वाले समय मे हम आपकी मदद से और भी बेहतर कार्य कर सकें। साथ ही यदि आपको लेख अच्छा लगे तो इसे ओरों तक भी पहुंचाए।


विकास की कलम
चीफ एडिटर
विकास सोनी
लेखक विचारक पत्रकार




एक टिप्पणी भेजें

If you want to give any suggestion related to this blog, then you must send your suggestion.

और नया पुराने