नसबंदी ऑपरेशन के दौरान हुई महिला की मौत,
डॉक्टरों पर लगे लापरवाही का आरोप...
(हाशिम खान-सिवनी)
स्वास्थ्य विभाग भले ही लाख अपनी पीठ थपथपा ले लेकिन इस बात से इंकार नहीं किया जा सकता कि सरकारी स्वास्थ्य सेवाओं में हद दर्जे की लापरवाही बरती जा रही है यहां आने वाले मरीजों की जान के साथ खिलवाड़ होना अब आम हो चला है यही कारण है कि इन स्वास्थ्य सेवाओं से अब आम जनता का विश्वास उठता जा रहा है ऐसी ही एक घोर लापरवाही सिवनी जिले के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र केवलारी में देखने को मिली जहां बुधवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र केवलारी में नसबंदी के ऑपरेशन के दौरान एक महिला की मौत हो गई महिला की मौत के बाद स्वास्थ्य केंद्र में हंगामे की स्थिति निर्मित होने लगी मृतिका के परिजनों का आरोप है कि महिला की मौत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में उपस्थित डॉक्टरों की लापरवाही के चलते हुई है और परिजनों ने इस पूरी घटना के लिए स्वास्थ्य विभाग को जिम्मेदार ठहराया है।
*जानिए ऐसा क्या हुआ..जो..??* *छात्रा के परिजनों ने की* *पूर्व बीजेपी विधायक की पिटाई..*
कौन है यह महिला..?? क्या है पूरी कहानी..???
परिजनों से प्राप्त जानकारी के अनुसार 29 वर्षीय महिला ओमवती को नसबंदी ऑपरेशन किए जाने के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र केवलारी लाया गया था ऑपरेशन से पहले महिला पूर्णता स्वस्थ थी और उसे किसी भी तरह की कोई बीमारी नहीं थी जैसे तैसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में विभागीय अमला आया और ऑपरेशन की तैयारियां की गई लेकिन ऑपरेशन के दौरान कुछ विषम परिस्थितियां बन जाने के चलते अचानक महिला की हालत बिगड़ने लगी और उसने बीच ऑपरेशन में ही अपना दम तोड़ दिया। इधर महिला की मौत के बाद जिम्मेदार डॉक्टर और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी गोलमोल बातें कर कर परिजनों को गुमराह करने का प्रयास कर रहे हैं आरंभिक तौर पर तो डॉक्टरों ने परिजनों से बात तक करने के लिए इंकार कर दिया लेकिन मामले को तूल पकड़ता देख विभागीय अमला सामने आया और जांच का आश्वासन देते हुए मामले को शांत करने का प्रयास किया।
महिला के परिवार में छाया मौत का मातम
नसबंदी ऑपरेशन के दौरान मृत हुई महिला के दो मासूम बच्चे भी हैं वहीं घटना के बाद पूरे परिवार में मातम का माहौल छाया हुआ है मृतक महिला के पति का आरोप है कि उसकी पत्नी की मौत ऑपरेशन करने वाले डॉक्टरों की लापरवाही से हुई है और अब इस पूरे मामले को लेकर मृतिका के परिजन मामले की जांच और न्याय की मांग कर रहे।
*मुरैना-जहरीली शराब कांड..* *आबकारी अधिकारी और थानेदार निलंबित..*
पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही शुरू होगी जांच
इधर नसबंदी के ऑपरेशन के दौरान हुई महिला की मौत के मामले को लेकर स्वास्थ्य विभाग के अमले ने अपना पल्ला झाड़ लिया है और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के डॉक्टर इस मामले में किसी भी लापरवाही से इंकार कर रहे हैं वही ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर डॉक्टर आरके लकरा ने मामले की जानकारी देते हुए कहा कि महिला की किन परिस्थितियों में मौत हुई है इस बात का खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही हो पाएगा बहरहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है यदि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में किसी भी तरह की लापरवाही उजागर होती है तो निश्चित ही जिम्मेदारों पर कार्यवाही की जाएगी।
*आर्चरी कोच की पत्नी ने लगाए..* *सनसनी खेज आरोप...* *कोच रिछपाल के है..छात्रा से संबंध..*
नोट-विकास की कलम अपने पाठकों से अनुरोध करती है कि आप अपने सुझाव हम तक जरूर भेजें..
ताकि आने वाले समय मे हम आपकी मदद से और भी बेहतर कार्य कर सकें। साथ ही यदि आपको लेख अच्छा लगे तो इसे ओरों तक भी पहुंचाए।