Vikas ki kalam

यह है सिवनी की स्टार बेटियां जिन पर पूरे प्रदेश को है गर्व

यह है सिवनी की स्टार बेटियां
जिन पर पूरे प्रदेश को है गर्व





 (हाशिम खान-सिवनी)


नए साल का आगमन हो चुका है और इस साल में सिवनी जिले की बेटियों ने धूम मचाना शुरू कर दिया है। मध्य प्रदेश के इस छोटे से जिले से इन लड़कियों का हुनर आज पूरे देश में चर्चा का विषय बना हुआ है। जिले की दो बेटियो ने अपनी प्रतिभा के बल पर ना केवल अपने परिवार का नाम रोशन किया बल्कि जिले का नाम भी राष्ट्रीय स्तर पर रोशन किया है। और इसके साथ ही लोगों को यह संदेश भी दिया है कि यदि आपकी प्रतिभा में दम है तो फिर यह बात मायने नहीं रखती कि आप किसी महानगर से हैं या छोटे से जिले से या फिर छोटे से गांव से...


*5 हजार दो..* *बनवा देंगे "आयुष्मान कार्ड"* *प्रशासन की सजगता से भंडाफोड़..*


केनोइंग मे नमिता चंदेल का इंडिया कैम्प में हुआ चयन




छपारा जैसी छोटी सी जगह में रहने वाली नमिता चंदेल वाटर स्पोर्ट्स के क्षेत्र में जिले को गौरान्वित कर रही है। बताया जाता है कि गत दिवस भोपाल स्थित छोटी झील में भारतीय कयाकिंग-केनोइंग महासंघ के द्वारा ओलम्पिक क्वालिफाई एवं एशियन चैम्पियनशिप के लिए आयोजित सिलेक्शन ट्रायल मे वाटर स्र्पोस अकादमी के छह कयाकिंग-केनोइंग खिलाडिय़ो ने क्वालिफाई किया है जिनमें 03 बालक एवं 03 बालिकाएं शामिल है। बताया जाता है कि उक्त सभी खिलाड़ी इंडिया कैम्प में प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे। प्राप्त जानकारी के अनुसार सिलेक्शन ट्रायल में देश भर के 83 खिलाडियो ने भाग लिया था जिसमे इंडिया कैम्प के लिए केनोइंग में कावेरी ढीमर, सिवनी छपारा की नमिता चंदेल और देवेंद्र सेन का चयन हुआ है वहीं कयाकिंग में बलवीर जाट, सी. देवव्रतासिंह और सुषमा वर्मा का चयन हुआ है जो इंडिया कैम्प में भाग लेंगे। बताया जाता है कि ओलम्पिक क्वालिफाई एवं एशियन चैम्पियनशिप का फायनल क्वालिफाय राउंड 14 से 17 मार्च 2021 तक थायलैंड के पटाया में खेला जायेगा। चयनित खिलाडिय़ो को खेल और युवा कल्याण मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया ने बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना किया है। जिले की नमिता चंदेल को मिली इस उपलब्धि के लिए जिलेवासियों ने उन्हें शुभकामनाएं भी दिया।


*टावरों में तोड़फोड़ से नाराज* *रिलायंस ने उच्च न्यायालय में* *दायर की याचिका..*


इधर अमृता त्रिवेदी ने "कौन बनेगा करोड़पति" में जीते साढ़े 12 लाख




सिवनी जिले की एक बेटी ने खेल के क्षेत्र में जिले का नाम रोशन किया तो दूसरी बेटी अमृता त्रिवेदी ने केबीसी में पहुंचकर अमिताभ बच्चन के सवालों का जवाब देते हुए साढ़े 12 लाख के ईनाम की राशि जीता है। अमृता के बारे में बताया जाता है कि जब वह तीन साल की उम्र में थी तभी उनके पिता वीरेद्र त्रिवेदी का निधन हो गया था जिसके बाद अमृता त्रिवेदी की जिम्मेदारी उनकी मां श्रीमती शांति त्रिवेदी के ऊपर आ गई जो बाल सुधारालय में प्रहरी के पद पर पदस्थ है। तीन पुत्रियो का लालन पालन करने वाली शांति त्रिवेदी की शिक्षा और मार्गदर्शन का ही असर है कि तमाम चुनौतियो का सामना करते हुए अमृता त्रिवेदी ने कौन बनेगा करोड़पति में जाने का प्रयास तेज किया और वह सफल भी हो गई जिन्होंने सदी के महानायक अमिताभ बच्चन के सामने हॉटशीट में बैठकर कई सवालो के जवाब दिये और वह साढ़े 12 लाख रू. ईनाम जीतने में सफल रही। एमपपीएससी की तैयारी कर रही अमृता त्रिवेदी ईनाम में जीती गई साढ़े 12 लाख की राशि से आगे की पढ़ाई पूरी कर राज्य प्रशासनिक सेवा में जाना चाहती है।


*जीएसटी चोरी करने वाले हो जाएं सावधान..* *सरकार चला रही है.. विशेष अभियान..*


नोट-विकास की कलम अपने पाठकों से अनुरोध करती है कि आप अपने सुझाव हम तक जरूर भेजें..


ताकि आने वाले समय मे हम आपकी मदद से और भी बेहतर कार्य कर सकें। साथ ही यदि आपको लेख अच्छा लगे तो इसे ओरों तक भी पहुंचाए।


विकास की कलम
चीफ एडिटर
विकास सोनी
लेखक विचारक पत्रकार


एक टिप्पणी भेजें

If you want to give any suggestion related to this blog, then you must send your suggestion.

और नया पुराने