कार्यक्रम से नदारत तहसीलदार को
गृहमंत्री ने मंच से किया निलंबित..
दतिया के प्रभारी तहसीलदार का गृहमंत्री के कार्यक्रम से नदारत रहना काफी भारी पड़ा है। आपको बतादें की मध्यप्रदेश के गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने दतिया जिले के प्रभारी तहसीलदार सुनील वर्मा को सिर्फ इसलिए मंच से निलंबित करने का फरमान सुना दिया, क्योंकि वर्मा कार्यक्रम में नजर नहीं आए।प्रथम दृष्टया इसे अनुशासन हीनता के मामले से लेकर जोड़ा जा रहा है। बहरहाल तहसीलदार को मुख्यालय में जबाब तालाब किया गया है।
*नशे में धुत रहने वाला लायसेंस शाखा का लिपिक निलंबित..* *परिवहन आयुक्त ने की कार्यवाही..*
कार्यवाही पर कॉंग्रेस ने किया पलटवार
गृहमंत्री की इस कार्रवाई पर कांग्रेस ने तंज कसा। गृहमंत्री डॉ. मिश्रा रविवार को दतिया के प्रवास पर थे। उन्होंने एक कार्यक्रम के दौरान मंच से स्थानीय तहसीददार को पुकारा, कई बार उन्होंने आवाज लगाई, जब तहसीलदार वर्मा सामने नजर नहीं आए तो उन्होंने ऐलान कर दिया कि वर्मा को निलंबित किया जाता है।
*म.प्र उच्च न्यायालय के न्यायमूर्ति* *सुनील कुमार अवस्थी ने दिया इस्तीफा..*
गृहमंत्री के मंच से तहसीलदार को निलंबित किए जाने की घोषणा पर कांग्रेस ने तंज कसा है। कांग्रेस प्रवक्ता दुर्गेश शर्मा का कहना है कि क्या अब मध्यप्रदेश के अंदर भाजपा की सरकार में मंत्री महोदय के दरबार में लार्ड गवर्नर का कानून चलने लगा है। एक सार्वजनिक और राजनीतिक मंच पर किसी अधिकारी की मुनादी मंत्री ने लगा दी, तत्काल आमद न देने पर लार्ड गवर्नर की तरह तत्काल ही निलंबन का आदेश। सवाल उठता है कि क्या कोई संवैधानिक प्रक्रिया नहीं है।
*जानिए आखिर क्यों..??* *अमेरिका ने लगाई पाकिस्तान को फटकार..* *आखिर क्या है.. डेनियल पर्ल केस..??*
नोट-विकास की कलम अपने पाठकों से अनुरोध करती है कि आप अपने सुझाव हम तक जरूर भेजें..
ताकि आने वाले समय मे हम आपकी मदद से और भी बेहतर कार्य कर सकें। साथ ही यदि आपको लेख अच्छा लगे तो इसे ओरों तक भी पहुंचाए।