संस्कारधानी में नगरीय प्रशासन एवं आवास मंत्री
भूपेंद्र सिंह ने तिरंगा फहरा कर किया ..
मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन
जबलपुर में 72 वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर मुख्य समारोह पंडित रविशंकर शुक्ल स्टेडियम में आयोजित किया गया,गणतंत्र दिवस के अवसर पर आयोजित मुख्य समारोह में मध्यप्रदेश के नगरीय प्रशासन और आवास मंत्री भूपेंद्र सिंह ने भारत की आन बान शान का प्रतीक तिरंगा फ़हराया और परेड की सलामी ली...
गणतंत्र दिवस के अवसर पर मंत्री भूपेंद्र सिंह ने प्रदेश की जनता के नाम मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन किया और देश की एकता और अखंडता के साथ प्रदेश की खुशहाली की कामना की,कार्यक्रम में उन लोगों को सम्मानित किया गया जिन्होंने कोरोना काल सहित समाज के लिए विशिष्ट कार्य किए हैं, और बेहतर प्रदर्शन किया है इसके साथ ही जहां स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों का भी शॉल श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया गया,वहीं शासकीय विभागों के द्वारा गणतंत्र दिवस समारोह पर अपने-अपने विभाग की तरफ से झांकियां सजाई गई थी जिन्हें इस समारोह में प्रदर्शित कर संदेश दिए गए।
इस मौके पर मंत्री भूपेंद्र सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अगुवाई में प्रदेश आत्म निर्भर मध्यप्रदेश की ओर बढ़ रहा है,और सरकार का बीते 10 माह का कार्यकाल भी आत्म निर्भर मध्यप्रदेश को समर्पित रहा है।
वीडियो खबर देखने के लिए यहां क्लिक करें...
नोट-विकास की कलम अपने पाठकों से अनुरोध करती है कि आप अपने सुझाव हम तक जरूर भेजें..
ताकि आने वाले समय मे हम आपकी मदद से और भी बेहतर कार्य कर सकें। साथ ही यदि आपको लेख अच्छा लगे तो इसे ओरों तक भी पहुंचाए।