नाबालिका से ज्यादती करने वाला..
टैक्सी ड्राइवर गिरफ्तार..
(विकास द्विवेदी-सिंगरौली)
सिंगरौली जिले के मोरवा थाना क्षेत्र में दिनांक 4-1- 2021 को मोरवा निवासी नाबालिग बालिका ने थाना आकर सूचना दी कि 1 जनवरी को एक टैक्सी ड्राइवर द्वारा झींगुरदह के जंगल में ले जाकर,उसके साथ ज्यादती की है । लेकिन वह नहीं जानती की टैक्सी ड्राइवर कौन है और कहां रहता है। प्रार्थीया के मौसी द्वारा उसे टैक्सी में उसके घर आने बोल गया था। जिस पर तत्काल थाना प्रभारी मोरवा द्वारा पुलिस अधीक्षक से दिशा निर्देशन प्राप्त कर अज्ञात कार चालक के खिलाफ अपराध *क्रमांक08/2021धारा,363,366ए,376,376(3),376(डी)भा. द. वि. के तहत अपराध दर्ज कर आरोपियों की तलाश की जाने लगी।
*5 हजार दो..* *बनवा देंगे "आयुष्मान कार्ड"* *प्रशासन की सजगता से भंडाफोड़..*
मुखबिर की सूचना पर मिली कामयाबी टैक्सी सहित आरोपी गिरफ्तार
जिस पर मुखबिर द्वारा सूचना एवं अन्य साधनों से आरोपी के बरगवां क्षेत्र के बड़ोखर गांव में छुपे होने की सूचना पर *आरोपी आबिद खान पिता स्व. गफूर खलीफ उम्र 22 वर्ष निवासी मोरवा को गिरफ्तार किया गया एवं आरोपी द्वारा घटना में प्रयुक्त स्विफ्ट कार क्रमांक MP 66 C 7312 को भी जप्त किया गया सात घटना के समय आरोपी के साथ मैं रहने वाले गौरव गुप्ता निवासी मुर्गा को भी गिरफ्तार किया गया।
*जीएसटी चोरी करने वाले हो जाएं सावधान..* *सरकार चला रही है.. विशेष अभियान..*
नोट-विकास की कलम अपने पाठकों से अनुरोध करती है कि आप अपने सुझाव हम तक जरूर भेजें..
ताकि आने वाले समय मे हम आपकी मदद से और भी बेहतर कार्य कर सकें। साथ ही यदि आपको लेख अच्छा लगे तो इसे ओरों तक भी पहुंचाए।