Vikas ki kalam

शहर प्रवास पर पहुंचे सीएम शिवराज ने हितग्राही के घर खाया पोहा-भजिया..

शहर प्रवास पर पहुंचे सीएम शिवराज ने
हितग्राही के घर खाया पोहा-भजिया..




(गौरव सक्सेना)

खबर मध्य प्रदेश के जबलपुर जिले से है। जहां मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के शहर प्रवास का दिन , महगवां  ग्राम निवासी अशोक चौधरी और उसके परिवार के लिए ता जिंदगी, यादगार लम्हा बनकर कैद हो गया। आपको बता दें कि अपने शहर प्रवास के दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान डुमना विमानतल पहुंचे। जिसके बाद उन्होंने सीधे ग्राम महगवां के चौधरी मोहल्ला निवासी, अशोक चौधरी के घर जाकर नाश्ता किया। नाश्ते में अशोक चौधरी की पत्नी ने मुख्यमंत्री को गरमा गरम पोहा और भजिया परोसा।स्वल्पाहार के बाद मुख्यमंत्री ने माला चौधरी के परिवार को, स्ट्रीट वेंडर योजना के तहत 10 हजार रुपए की राशि का चेक दिया।साथ ही अशोक चौधरी से सरकार की ओर से चलाई जा रही योजना के बारे में, जानकारी लेते हुए उनसे योजना का लाभ मिलने की बात पूछी।




वही सीएम चौहान के आगमन पर अशोक चौधरी व उनके परिवार की खुशि का ठिकाना न रहा। अशोक चौधरी ने कहा कि, यह एक सपने से कम नही है। जहा एक गरीब की कुटिया में भगवान पधारे है।वही मुख्यमंत्री की ओर से चलाई जा रही सभी योजनाओं का लाभ उन्हें मिल रहा है।साथ ही गांव का भी भला हो जाये यही उमीद मुख्यमंत्रि जी से करते है।मुख्यमंत्री के साथ सांसद श्री राकेश सिंह, विधायक श्री अशोक रोहाणी, श्री अभिलाष पांडे, श्री जीएस ठाकुर , श्री रानू तिवारी, डॉ जीतेन्द्र जामदार भी मौजूद थे ।


वीडियो ख़बर देखने के लिए क्लिक करें...





  नोट-विकास की कलम अपने पाठकों से अनुरोध करती है कि आप अपने सुझाव हम तक जरूर भेजें..


ताकि आने वाले समय मे हम आपकी मदद से और भी बेहतर कार्य कर सकें। साथ ही यदि आपको लेख अच्छा लगे तो इसे ओरों तक भी पहुंचाए।


विकास की कलम
चीफ एडिटर
विकास सोनी
लेखक विचारक पत्रकार







 



एक टिप्पणी भेजें

If you want to give any suggestion related to this blog, then you must send your suggestion.

और नया पुराने