कृषि कानून के विरोध में..
कांग्रेसियों की ट्रैक्टर रैली...
चक्का जाम कर फूंका केंद्र सरकार का पुतला..
( आलेख तिवारी - निवास मंडला )
शुक्रवार को निवास में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी व युवक कांग्रेस कमेटी निवास के तत्वाधान में केंद्र सरकार द्वारा कृषि कानूनों को लेकर तीन बिल पारित किए को लेकर विरोध प्रदर्शन किया गया है। बताया गया कि विरोध प्रदर्शन में निवास नगर व आसपास के क्षेत्र के बड़ी संख्या में कृषक अपने अपने ट्रैक्टर लेकर निवास मुख्यालय पहुंचे ओर निवास के रसलगंज से विशाल रैली निकाली जिसमें बस स्टैंड होते हुए निवास के तालाब से फिर निवास तिराहे पर पहुंचे।
चक्का जाम कर कृषि कानून का जताया विरोध
यहां सभी कांग्रेसियों ने निवास मंडला मार्ग,निवास शहपुरा मार्ग,निवास जबलपुर मार्ग पर चका जाम किया साथ ही केंद्र सरकार के प्रधानमंत्री का पुतला भी दहन किया लगभग एक घंटे तक यह प्रदर्शन कांग्रेसियों का चला रहा इसके बाद निवास तहसील मुख्यालय पहुंच कर यहां महामहिम राष्ट्रपति के नाम निवास एस डी एम पुस्पेंद्र आहके को एक ज्ञापन सौंपा ज्ञापन में बताया गया कि केंद्र सरकार द्वारा कृषि कानूनों को लेकर तीन बिल पारित किए गए हैं जो की संबंध किसानों के हित में नहीं है तत संबध किसानों द्वारा दिल्ली में देश व्यापी आंदोलन जारी है जिसमें अनेक किसानों की मौत हो चुकी है उक्त संबन्ध में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशन पर ब्लाक kangrsh कमेटी के द्वारा ट्रैक्टर वाहन रैली निकाल कर तीनों पारित बिल का विरोध किया जाता है ओर हम सभी कानून को वापिस लेने की मांग करते है नहीं टो आने वाले समय में हमारे द्वारा ओर भी उग्र आंदोलन किया जाएगा इन बातों को लेकर निवास के कांग्रेसियों ने महामहिम राष्ट्रपति के नाम निवास एस डी एम को ज्ञापन सौंपा है।
*ट्रैक्टर पलटने से दर्दनाक हादसा..* *जिंदा-जले ट्रैक्टर सवार..*
केंद्र सरकार का पुतला फूंक कर दिया ज्ञापन
निवास में कांग्रेसियों के द्वारा ट्रैक्टर वाहन रैली तो निकाली ही गई जिसने आसपास के क्षेत्रों के दर्जनों ग्रामों से किसान सैकड़ों की तादाद में पहुंचे यहां विशाल रैली का आयोजन हुआ उसके बाद निवास तिराहा निवास जबलपुर,निवास मंडला,निवास sahpuraa मार्ग पर चका जाम करते हुए जमकर नारे बाजी भी की गई इसी दौरान केंद्र सरकार के प्रधान मंत्री का कंगेसियो ने पुतला भी फूका ओर जमकर नारे बजी की इसी दौरान पूरा यातायात बंद हो गया यहां एक घंटे तक प्रदर्शन कांग्रेसी करते रहे वहीं निवास पुलिस के द्वारा प्रदर्शन को बंद कराया गया ओर जाम को खुलवाया गया उसके बाद निवास तहसील मुख्यालय में जाकर कांग्रेसियों ने निवास एस डी एम को महामहिम राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा ।
*नसबंदी ऑपरेशन के दौरान हुई* *महिला की मौत..* *डॉक्टरों पर लगे लापरवाही का आरोप..*
प्रदर्शन के दौरान ये रहे मौजूद
इस प्रदर्शन में ब्लाक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष तारा परस्ते,जिला कांग्रेस उपा अशोक बड़ गैया , चेन सिंह वरकड़े नगर परिषद अध्यक्ष, प्रदेश किसान संगठन प्रदेश सचिव घनश्याम सूर्यवंशी ,विधायक प्रतिनिधि हितेंद्र गोस्वामी,युवक कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष रोबिन बढ़ गईया, विनोद सोनी,चांद खान,उमेश बघेल,गोलू रजक,संजय जायसवाल,मुरारी सिंग रोरे ,मुन्ना नामदेव , इलियाज खान,जसवंत टेकाम,सचिन परोहा,पुलकर सिंह,माहू लाल ,गोलू बर्मन, कुक्की, पार्थ पांडे,श्रेयांस जेन ,राजेन्द्र जायसवाल,क्रांति मार्को,जीवन ठाकुर, संजू जायसवाल ,अब्बू खान,भूपेंद्र वरकड़े,प्रकाश पाण्डेय,किशन ,उमेश बघेल सहित ब्लाक कांग्रेस कमेटी,युवक कांग्रेस कमेटी ,किसान कांग्रेस कमेटी सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।
नोट-विकास की कलम अपने पाठकों से अनुरोध करती है कि आप अपने सुझाव हम तक जरूर भेजें..
ताकि आने वाले समय मे हम आपकी मदद से और भी बेहतर कार्य कर सकें। साथ ही यदि आपको लेख अच्छा लगे तो इसे ओरों तक भी पहुंचाए।