मंत्रियों को कोरोना वैक्सीन लगने पर
जानिए क्या बोले राजनाथ सिंह..
नई दिल्ली: देश में दुनियाभर के सबसे बड़े कोरोना ( Corona ) के टीकाकरण का अभियान शुरु हो गया है। कोरोना महामारी से निपटने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ( Prime Minister Narendra Modi ) ने 16 जनवरी से वैक्सीनेशन ( Vaccination ) अभियान की शुरुआत कर दी है। इसी को लेकर विपक्ष सवाल खड़े कर रहे हैं कि मोदी सरकार के मंत्री कोरोना टीका कब लगवाएंगे। विपक्ष के इस सवाल का जवाब राजनाथ सिंह ( Rajnath Singh ) ने एक टीवी चैनल को दिए गए इंटरव्यू में दिया है।
*महज एक सूर्य नमस्कार से* *मिलते हैं यह चमत्कारिक लाभ* *पढ़ें पूरी खबर..*
मोदी सरकार पर विपक्ष के सवाल
देश में कोरोना वायरस जैसी खतरनाक बीमारी को रोकने के लिए 16 जनवरी से कोरोना वैक्सीनेशन की शुरुआत हो चुकी है। इसी बीच विपक्ष विदेशों में राजनीतिक हस्तियों के सबसे पहले लगी वैक्सीन का हवाला देते हुए मोदी सरकार ( Modi Goverment ) पर सवाल उठा रहे हैं कि उनके मंत्री कब वैक्सीन लगवाएंगे।
*कोविशील्ड और कोवैक्सीन की पूरी जानकारी...* *जानिए..कब..कैसे..और कहां तैयार की गई वैक्सीन...*
राजनाथ ने विपक्ष को दिया जवाब
विपक्ष द्वारा वैक्सीननेशन को लेकर किए जा रहे सवाल को लेकर राजनाथ सिंह ने एक टीवी चैनल पर जवाब दिया। राजनाथ सिंह ने कहा
‘जहां तक हम लोगों को टीका लगाने का सवाल है। मैं समझता हूं कि जब फ्रंटलाइन वॉरियर्स को वैक्सीन लगाने का काम पूरा हो जाएगा। इसके बाद 50 साल से ज्यादा उम्र के लोगों को टीका लगाया जाएगा और उसी समय हम, राजनीतिक क्षेत्र में काम करने वाले लोग भी वैक्सीन लगवाएंगे।’
जनता को वैज्ञानिकों पर भरोसा
इंटरव्यू के दौरान राजनाथ सिंह से पूछा गया कि कई देशों में बड़े नेता वैक्सीन लगवा रहे हैं, लेकिन भारत में ऐसा नहीं हो रहा है। इस सवाल पर राजनाथ सिंह ने जवाब देते हुए कहा कि देश की जनता इसे इस रूप में नहीं लेगी। क्योंकि फाइलन ट्रायल हो चुका है। देश के वैज्ञानिकों ने और चिकित्सकों ने ट्रायल किया है। जनता को देश के वैज्ञानिकों और चिकित्सकों पर भरोसा है।
नोट-विकास की कलम अपने पाठकों से अनुरोध करती है कि आप अपने सुझाव हम तक जरूर भेजें..
ताकि आने वाले समय मे हम आपकी मदद से और भी बेहतर कार्य कर सकें। साथ ही यदि आपको लेख अच्छा लगे तो इसे ओरों तक भी पहुंचाए।