सट्टेबाजी के अड्डे में..
क्राइम ब्रांच की दबिश..
भनक लगते ही भागा-सरगना..
जुआ-सट्टे के कारोबार पर सख्त कार्यवाही करने जबलपुर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ बहुगुणा ने समस्त राजपत्रित अधिकारियों और थाना प्रभारियों सहित क्राइम ब्रांच को निर्देशित किया है ताकि शहर में चल रहे इन अवैध कार्य पर रोक लगाई जा सके। इसी कड़ी में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दक्षिण/अपराध गोपाल खांडल के मार्गदर्शन में क्राइम ब्रांच की टीम के द्वारा जुआ सट्टा शराब के ठिकानों पर लगातार दबिश दी जा रही है। बीते दिन क्राइम ब्रांच की टीम द्वारा ऐसे ही एक सट्टेबाजी के अड्डे पर दबिश दी गई जहां मौके पर एक युवक को सट्टा पट्टी लिखते हुए रंगे हाथों दबोचा गया है लेकिन इसी बीच जब इसकी भनक लगते ही मुख्य सरगना मौके से फरार हो गया।
*हैवान पति ने तलवार से..* *पत्नी के गुप्तांग पर किया वार..* *जानिए क्या था कारण..??*
मुखबिर की सूचना पर हुई क्राइम ब्रांच की दबिश..
क्राईम ब्रांच की टीम द्वारा विश्वसनीय मुखबिर की सूचना पर थाना मदन महल अंतर्गत गंगा सागर एकता चौक में सूरज पटेल के घर पर दबिश देकर कालीमठ मंदिर के पास रहने वाले अमन गुप्ता उम्र 19 वर्ष को सट्टा लिखते हुए रंगे हाथ पकड़ा गया है, अमन गुप्ता के साथ सट्टा लिख रहा मुख्य सटोरिया सूरज पटेल भागने में सफल हो गया, मौके से नगद 19 हजार 70 रूपये एवं सट्टा पट्टी 1 कैलकुलेटर तथा एक रजिस्टर जिसमें सट्टे का हिसाब किताब लिखा हुआ है जप्त किया गया है। थाना मदनमहल में दोनों सटोरियों के विरूद्ध सट्टा एक्ट के तहत कार्यवाही की जा रही है। मौके से फरार सूरज पटेल की सरगर्मी से तलाश जारी है।
*राहुल गांधी के बयानों पर..* *खुद कांग्रेसी लेते हैं मजे..* *नरेंद्र सिंह तोमर*
सट्टे के कारोबार को उजागर करने में इनकी रही महत्वपूर्ण भूमिका..
सटोरिए को सट्टा लिखते हुये रंगे हाथ गिरफ्तार करने में क्राईम ब्रांच के सहायक उप निरीक्षक आर.पी. बर्मन, राधेश्याम दुबे, आरक्षक अमीरचंद दुबे, ओम नारायण सिंह, आनंद तिवारी, महेन्द्र पटेल, रोहित द्विवेदी, अमित, मुकुल गौतम की सराहनीय भूमिका रही।
जानिए सूर्य नमस्कार करने के लिए अद्भुत फायदे जो बदल सकते हैं आपका जीवन
नोट-विकास की कलम अपने पाठकों से अनुरोध करती है कि आप अपने सुझाव हम तक जरूर भेजें..
ताकि आने वाले समय मे हम आपकी मदद से और भी बेहतर कार्य कर सकें। साथ ही यदि आपको लेख अच्छा लगे तो इसे ओरों तक भी पहुंचाए।