अवैध कच्ची शराब के कारखाने में..
आबकारी पुलिस की दबिश..
(वाजिद खान जबलपुर)
खबर जबलपुर से है । जहां आबकारी पुलिस ने बड़ी कार्यवाही करते हुए, चार हजार किलो महुआ लाहन और भारी मात्रा में कच्ची शराब सहित, 3 आरोपी गिरफ्तार किए हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार घमापुर थाना क्षेत्र चांदमारी की तलिया में, आबकारी पुलिस की टीम ने कच्ची शराब बनाने के ठिकाने पर दबिश देते हुए, 600 डब्बो में रखा महुआ लाहन सहित, भारी मात्रा में कच्ची शराब जब्त करते हुए, 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जिसमें शराब बनाने वाली सरगना महिला भी, कार्यवही के दौरान गिरफ्तार की गई है।
आबकारी थाना प्रभारी घंशुलाल मरावी ने बताया कि, विश्वशनिय मुखबिर की सूचना पर टीम गठित करते हुए चांदमारी की तलिया में दबिश दी गयी । जहा अवैध कच्ची शराब बनाने वाले बच्चा कुचबंदिया की बेटी के घर दबिश दी गयी। वही मौके पर चार हजार किलो महुआ लाहन सहित, 4 भट्टिया व भारी मात्रा में कच्ची शराब को जप्त करते हुए, मौके से 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। जिसमे बच्चा कुचबंदिया की सरगना बेटी भी शामिल है।जिनके उपर आबकारी अधिनियम के तहत कार्यवाही कर पूछताछ जारी है।
वीडियो खबर देखने के लिए यहां क्लिक करें
नोट-विकास की कलम अपने पाठकों से अनुरोध करती है कि आप अपने सुझाव हम तक जरूर भेजें..
ताकि आने वाले समय मे हम आपकी मदद से और भी बेहतर कार्य कर सकें। साथ ही यदि आपको लेख अच्छा लगे तो इसे ओरों तक भी पहुंचाए।