Vikas ki kalam,जबलपुर न्यूज़,Taza Khabaryen,Breaking,news,hindi news,daily news,Latest Jabalpur News

केवलारी विधायक राकेश पाल सिंह ने किया जनपद धनोरा की पहली शासकीय गौशाला का लोकार्पण।

केवलारी विधायक राकेश पाल सिंह ने किया जनपद धनोरा की पहली शासकीय गौशाला का लोकार्पण।




(हाशिम खान-सिवनी)

मध्यप्रदेश में शिवराज सरकार गौ संरक्षण और गोवंश उत्थान के लिए काफी सजग है यही कारण है कि प्रदेश में गौ कैबिनेट का गठन कर काफी व्यापक पैमाने पर गौ संवर्धन से जुड़े हुए कार्यों को रफ्तार दी जा रही है। मध्य प्रदेश शासन के द्वारा पशुओं के संरक्षण के लिए बनाई जा रही गौशालाओं का निर्माण पूरे मध्यप्रदेश में किया जा रहा है, जिसके चलते सिवनी की विकासखंड धनौरा के ग्राम देवरीटीका में 27 लाख की लागत से गौशाला का निर्माण किया गया है, जिसका लोकार्पण केवलारी विधायक राकेश पाल सिंह द्वारा किया गया है 


*MP में किसान ने की आत्महत्या..* *PM मोदी के लिए छोड़ा-नोट* *जानिए.. सुसाइड नोट में क्या है खास..??*


गौ माता की महत्वता पर डाला प्रकाश




इस दौरान विधायक राकेश पाल सिंह ने उपस्थित जनसमुदाय को संबोधित करते हुए कहा कि सनातन धर्म में गाय का महत्व बहुत ज्यादा है एवं हमारे दैनिक जीवन में गाय की उपयोगिता को नकारा नहीं जा सकता विधायक श्री पाल ने कहा कि गाय जीवन भर लाभान्वित करने वाला पशु है जिसके सहारे एक परिवार अपना भरण-पोषण कर सकता है। इसके अलावा माननीय विधायक ने उपस्थित जनसमुदाय से अपील की कि निराश्रित होने की दशा मैं गाय को यहां वहां छोड़ने या बाजार में बेचने से बचते हुए उस गाय को गौशाला में लाकर छोड़ दे, जिससे गाय के भरण पोषण की व्यवस्था ग्राम समिति के माध्यम से गौशाला में किया जा सके और गौधन सुरक्षित रहें। वहीं क्षेत्रीय विधायक ने क्षेत्र में आ रही शिकायतों को लेकर अधिकारियों से बात की वहीं किसानों की बिजली की समस्या और धान खरीदी में आ रही परेशानियों के जल्द समाधान का आश्वासन भी दिया। 

*मुकेश अंबानी और रिलायंस इंडस्ट्रीज पर लगा करोड़ों का जुर्माना..* *जानिए क्या है राज...??*


कार्यक्रम में यह रहे मौजूद...




माननीय श्री राकेश पाल सिंह जी विधायक माननीय श्रीमती मीना बिसेन जी अध्यक्ष जिला पंचायत सिवनी, माननीय श्री डालसिंह मर्सकोले जी, पूर्व विधायक माननीय श्री मुकेश बघेल जी,जिला अध्यक्ष किसान मोर्चा भाजपा जिला सिवनी, माननीय श्री यदुनाथ सिंह गुमास्ता पूर्व जनपद सदस्य, डॉ नवल श्रीवास्तव जी अध्यक्ष जल उपभोक्ता संस्था सुनवारा, डॉ बालमुकुंद जी बघेल अध्यक्ष जल उप. संस्था कुडारी, श्री उत्तम सिंह जी बघेल जनपद सदस्य, श्री संतोष गुमास्ता पूर्व जनपद सदस्य, श्री सुजीत मिश्रा मंडल अध्यक्ष धनोरा, श्री राजा पटेल पूर्व मंडल अध्यक्ष कहानी, श्री सुजीत राय मंडल महामंत्री केवलारी, श्री हिम्मत सिंह जी राय भालीवाड़ा, श्री राजेंद्र राय थांवरी, श्री रामरंजन बघेल कुडारी, श्री राम नरेश राय, श्री संत कुमार राय पल्ला, श्रीमती राधा धुर्वे अध्यक्ष जनपद पंचायत धनोरा,श्रीमती प्यारी भाई धुर्वे सरपंच देवरी टीका, श्री हीरालाल धुर्वे देवरी टीका, श्री रविंद्र तिवारी धनोरा, श्री सुरेश डेहरिया देवरीटीका, श्री राम राय,  श्री जसवंत बघेल, श्री विनोद दुबे, श्री प्रदीप दुबे ,श्री राम गोपाल राय ,श्री पहलाद राय बम्होडी, श्री दिनेश राय, अमान सिंह शिववेदी,  श्री लकी राय, श्री लकी श्रीवास्तव, श्री सनत कुमार गुमास्ता ,मोहम्मद याकूब खान पत्रकार, श्री गुलाब उइके देवरीमुल्ला, श्री ज्ञानसिंह राजपूत, श्री शिव राजपूत बुंदेली ,श्री बिहारी डेहरिया, श्री सुरेश विश्वकर्मा ,श्री सुजान बघेल सुनवारा, श्री राजू गुमास्ता ,श्री हीरामन साहू देवरिटीका, श्री चमरू साहू, श्री दिनेश साहू, श्री नीलेश जैन पत्रकार, श्री विरीस  गुमास्ता, श्री पंखराम पन्द्रे, श्री अखलेश गुमास्ता, श्री संतोष डेहरिया, श्री मुकेश डेहरिया, श्री महेश डेहरिया, श्री चंद्रकांत डेहरिया, श्री अनवर गुमास्ता, श्री बहीद गुमास्ता, श्री राजेन्द्र गुमास्ता, आर.बी.पारासर सीईओ धनोरा, श्री खेलसिंह पटले  थाना प्रभारी धनोरा, श्री राजुल नामदेव सहायक यंत्री धनोरा, श्री राजेन्द्र धुर्वे उपयंत्री, श्री परस्ते उपयंत्री, श्री सी.एस. यादव उपयंत्री, श्री मानक लाल मुरारे पीसीओ, श्री आनंद सिंह उइके पीसीओ, श्री के.के.साहू सचिव, राकेश डेहरिया रोजगार सहायक।


*मामा के राज में कट रही..* *गरीबों के घर की बिजली..* *15 हजार गरीबों को मिला अल्टीमेटम*


नोट-विकास की कलम अपने पाठकों से अनुरोध करती है कि आप अपने सुझाव हम तक जरूर भेजें..


ताकि आने वाले समय मे हम आपकी मदद से और भी बेहतर कार्य कर सकें। साथ ही यदि आपको लेख अच्छा लगे तो इसे ओरों तक भी पहुंचाए।


विकास की कलम
चीफ एडिटर
विकास सोनी
लेखक विचारक पत्रकार

Post a Comment

If you want to give any suggestion related to this blog, then you must send your suggestion.

Previous Post Next Post