अल्लाह और अली पर क्यों नहीं बनाते वेब सीरीज- साध्वी प्राची
निर्माता निर्देशक अली अब्बास जफर द्वारा निर्देशित तांडव वेब सीरीज पूरे देश में तांडव मचा रही हैं आलम यह है कि देश के कोने कोने में इस वेब सीरीज को लेकर विरोध के स्वर बुलंद होने लगे इसी कड़ी में विश्व हिंदू परिषद की फायर ब्रांड नेत्री साध्वी प्राची ने भी तांडव वेब सीरीज को लेकर एक बड़ा बयान दिया है आपको बता दें कि हरिद्वार पहुंची साध्वी प्राची ने हिंदू देवी देवताओं का मजाक उड़ाने वाली वेब सीरीज तांडव का निर्माण करने वालों पर सख्त से सख्त सजा दिए जाने की मांग की है।
*साहब..* *रसूखदारों के भी अतिक्रमण हटाओ..* *अतिक्रमण कार्यवाही को लेकर बोली आम जनता..*
जानिए तांडव वेब सीरीज पर क्या बोली साध्वी प्राची
हरिद्वार के एक कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंची विश्व हिंदू परिषद की फायर ब्रांड नेत्री साध्वी प्राची ने तांडव वेब सीरीज को लेकर कहा कि इनकी मर्दानगी का तब पता चलेगा जब भी अल्लाह और अली पर वेब सीरीज बनाएंगे ।पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि
भारत में हिंदू बहुसंख्यक है फिर भी हिंदू देवी देवताओं का मजाक उड़ाना आज ट्रेंड सा हो गया है वेब सीरीज बनाने वालों में यदि हिम्मत है तो गैर हिंदुओं पर भी फिल्म बनाकर दिखाएं उन्होंने सरकार से मांग की है की ऐसी विवादित फिल्म बनाने वालों पर राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत कार्यवाही की जानी चाहिए पहले फिल्मों के जरिए और अब वेब सीरीज के जरिए हिंदू और हिंदू संस्कृति का मजाक उड़ाया जाना अब आम बात हो चली है ऐसे में देश को एक सख्त कानून बनाने की आवश्यकता है ताकि आने वाले समय में यह निर्माता और निर्देशक ऐसी गलती भूलकर भी ना दोहरा सके।
*Adhaar Card Update:* *अब घर बैठे कर सकेंगे बदलाव..* *जानिए आधार अपडेट करने का तरीका*
नोट-विकास की कलम अपने पाठकों से अनुरोध करती है कि आप अपने सुझाव हम तक जरूर भेजें..
ताकि आने वाले समय मे हम आपकी मदद से और भी बेहतर कार्य कर सकें। साथ ही यदि आपको लेख अच्छा लगे तो इसे ओरों तक भी पहुंचाए।