Vikas ki kalam

झाड़ियों में मिला.. मूक-बधिर..लापता युवती का शव.. गैंगरेप की आशंका..

झाड़ियों में मिला..
मूक-बधिर..लापता युवती का शव..
गैंगरेप की आशंका..





(विकास द्विवेदी-सिंगरौली )


सिंगरौली जिले के गढ़वा थाना क्षेत्र में खटाई गांव में उस वक्त हड़कंप मच गया। जब सोन नदी के किनारे एक मूक बधिर ( दिव्यांग) युवती का शव मिला। शव मिलने के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई. मौके पर पहुंचे लोगों ने इसकी जानकारी गढ़वा थाना पुलिस को दी। जहां मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए चितरंगी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भेज दिया। घटना के बारे में बताया जा रहा है कि कल शाम से ही मूक-बधिर युवती घर से लापता हो गई थी ।


*साहब मेरे शरीर का हर टुकड़ा बेचकर..बिजली विभाग का कर्ज़ चुका देना..* *MP में किसान ने की आत्महत्या..* *PM मोदी के लिए छोड़ा-नोट* *जानिए.. सुसाइड नोट में क्या है खास..??*


जानिए आखिर कौन है यह युवती..??


प्राप्त जानकारी के मुताबिक खटाई निवासी सुनीता देवी बर्मा पिता सलोने वर्मा उम्र 22 वर्ष कल शाम को 5 बजे से घर से गायब हो गई थी। लापता होने की शिकायत परिजनों ने थाने में दर्ज कराई थी। परिजन युवती की तलाश कर ही रहे थे कि सोन नदी किनारे सोन नदी के किनारे झाड़ियों के बीच युवती का शव क्षत-विक्षत हालत में मिला। पुलिस फॉरेंसिक टीम पहुंचकर पूरे मामले की पड़ताल में जुट गई है। घटना की खबर लगते ही  चितरंगी विधायक अमर सिंह मौके में पांच परिजनों को दुख की घड़ी में ढाढस बंधाया।


*मामा के राज में कट रही..* *गरीबों के घर की बिजली..* *15 हजार गरीबों को मिला अल्टीमेटम*


घटना स्थल पर पहुंची-पुलिस टीम..




घटना की खबर लगते ही पुलिस अधीक्षक सिंगरौली वीरेंद्र सिंह, एडिशनल एसपी अनिल सोनकर, एसडीओपी चितरंगी एसएन बघेल सहित थाना प्रभारी गढ़वा शंखधर द्विवेदी तमाम जिले के सभी टीआई दल बल के साथ मौके पर पहुंचकर घटना का निरीक्षण किया। हत्यारों का पता लगाने के लिए डाग मास्टर डाग लेकर स्थल पर जांच में जुटे रहे। फिलहाल अभी तक पुलिस को हत्यारों का सुराग नहीं पता चल पाया है। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि पीएम रिपोर्ट आने के बाद स्थिति स्पष्ट हो पाएगी साथी इस हत्याकांड के विभिन्न एंगलो से जांच की जा रही है ।


आज होगा मंत्रिमंडल विस्तार..*शिवराज के मंत्रिमंडल विस्तार की* *तारीख हुई तय..* *राज्य भवन से आए संकेत..*


*सिर्फ कैलेंडर ही नहीं बदला..* *बदल गए है.. ये खास नियम...* *जानिए आपकी जेब मे कितना असर होगा..*


नोट-विकास की कलम अपने पाठकों से अनुरोध करती है कि आप अपने सुझाव हम तक जरूर भेजें..


ताकि आने वाले समय मे हम आपकी मदद से और भी बेहतर कार्य कर सकें। साथ ही यदि आपको लेख अच्छा लगे तो इसे ओरों तक भी पहुंचाए।


विकास की कलम
चीफ एडिटर
विकास सोनी
लेखक विचारक पत्रकार


एक टिप्पणी भेजें

If you want to give any suggestion related to this blog, then you must send your suggestion.

और नया पुराने