पूर्व विधानसभा उपाध्यक्ष की पत्नी का निधन
अंतिम यात्रा में उमड़ा जनसैलाब..
छपारा- मध्य प्रदेश पूर्व विधानसभा उपाध्यक्ष स्वर्गीय ठाकुर हरवंश सिंह जो कि कांग्रेस के दिग्गज नेता हुआ करते थे दिग्विजय सिंह सरकार में त्री विभागीय मंत्री रहे स्वर्गीय हरिवंश सिंह की पत्नी पवन बाई का रविवार की रात्रि लंबी बीमारी के चलते निधन हो गया उनकी आयु करीब 70 वर्ष थी वह एक कुशल ग्रहणी के रूप में परिवार में मानी जाती थी।
मध्य प्रदेश कांग्रेस सेवा दल प्रमुख संगठन एवं पूर्व क्षेत्रीय विधायक रजनीश सिंह ठाकुर की मां पवन बाई का 9 जनवरी की रात्रि लगभग 10:00 बजे भोपाल में लंबी बीमारी के चलते निधन हो गया उनके निधन की खबर लगते ही समूचे क्षत्रिय राजपूत समाज सहित क्षेत्र में शोक व्याप्त हो गया उनके पार्थिव शरीर को भोपाल से छपारा के पास गृह ग्राम बर्रा सुबह 5बजे लाया गया जहां से उनकी अंतिम यात्रा 10जनवरी को छपारा खुर्द स्थित बैंनगंगा नदी के मोक्ष धाम लायी गई दोपहर लगभग 4:00 बजे जहां रजनीश से एवं अवनीश सिंह द्वारा मुखाग्नि दी ।
सीएम कमलनाथ ने ट्विटर पर ट्वीट करते हुए परिवार के प्रति शोक संवेदनाएं व्यक्त की है। पवन बाई के निधन पर अंतिम यात्रा में शामिल होने जिले और आसपास के जिले के कई दिग्गज नेता पहुंचे और उन्होंने श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए शोकाकुल परिवार को इस दुख की घड़ी में सांत्वना देते हुए इस दुख को सहन करने की कामना की है अंतिम यात्रा में पूर्व विधानसभा उपाध्यक्ष हिना कावरे भाजपा के जिला अध्यक्ष आलोक दुबे सिवनी विधायक दिनेश राय मुनमुन केवलारी विधायक राकेश पाल सिंह समेत कांग्रेस और भाजपा के कई नेता अंतिम यात्रा में शामिल रहे।
नोट-विकास की कलम अपने पाठकों से अनुरोध करती है कि आप अपने सुझाव हम तक जरूर भेजें..
ताकि आने वाले समय मे हम आपकी मदद से और भी बेहतर कार्य कर सकें। साथ ही यदि आपको लेख अच्छा लगे तो इसे ओरों तक भी पहुंचाए।