भाजपा जिला अध्यक्ष एवं विधायक सिवनी
की उपस्थिति में हुआ प्रशिक्षण वर्ग का समापन
(हाशिम खान-सिवनी)
भारतीय जनता पार्टी मण्डल छपारा में दो दिवसीय प्रशिक्षण वर्ग का समापन जिले के अध्यक्ष श्री आलोक दुबे एवं विधायक सिवनी श्री दिनेश रॉय मुनमुन की उपस्थिति में संपन्न हुआ जिसमें छपारा मण्डल के राघवेंद्र पाठक ने बताया कि सभी क्षेत्रों के पुरुष एवं महिलाओं कार्यकर्ताओ ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिए जिसमे 10 सत्र निर्धारित थे । जिसमे भाजपा का इतिहास व विकास सत्र में मुख्य वक्ता के रूप में श्री लाल मणीन्द्र रॉय लालू रॉय सिवनी साथ ही द्वितीय सत्र भाजपा एवं हमारा दायित्व में पूर्व जिले के अध्यक्ष श्री सुजीत जैन ने मुख्यवक्ता रहे ।
*यह है सिवनी की..* *स्टार बेटियां..* *जिन पर पूरे प्रदेश को है गर्व..*
तृतीय सत्र में सोशल मीडिया का प्रभावी उपयोग के लिए श्री पीयूष दुबे सिवनी चतुर्थ सत्र हमारा विचार परिवार में श्री उदय ठाकुर करेली पंचम सत्र व्यक्तित्व विकास में श्री अनुज पाटकर परासिया से षष्ठम सत्र भारत की वैचारिक मुख्य धारा में श्रीमति नीता पटेरिया पूर्व सांसद सिवनी सप्तमं सत्र में आत्मनिर्भरता के साथ राष्ट्रीय सुरक्षा में श्री ठा .नवनीत सिंह युवा नेता अष्टम सत्र में प्रदेश में भाजपा सरकार की उपलब्धियां में श्री गजानन पंचेश्वर नवम सत्र में पिछले 6 वर्षों में अंत्योदयी प्रयत्न श्री जयदीप चौहान भाजयुमो.अध्यक्ष सिवनी तथा दशम सत्र में हमारी कार्यपद्धति एवं संगठन संरचना में हमारी भूमिका श्री आलोक दुबे जिला अध्यक्ष भाजपा सिवनी मुख्यवक्ता के रूप में पार्टी के अपने विचारों को सारगर्भित रूप से रखा साथ ही सिवनी विधायक श्री दिनेश रॉय मुनमुन जी की गरिमामयी उपस्थिति प्रदान की अंत मे श्री पंकज जोलदेव मण्डल अध्यक्ष छपारा के द्वारा सभी के प्रति आभार प्रदर्शन किया गया ,छपारा के सभी पदाधिकारियों ,कार्यकर्ताओ के द्वारा सभी कार्यो में अपना अभूतपूर्व योगदान देकर प्रशिक्षण वर्ग को सफल बनाया ।
*5 हजार दो..* *बनवा देंगे "आयुष्मान कार्ड"* *प्रशासन की सजगता से भंडाफोड़..*
नोट-विकास की कलम अपने पाठकों से अनुरोध करती है कि आप अपने सुझाव हम तक जरूर भेजें..
ताकि आने वाले समय मे हम आपकी मदद से और भी बेहतर कार्य कर सकें। साथ ही यदि आपको लेख अच्छा लगे तो इसे ओरों तक भी पहुंचाए।