आल इंडिया ओपन नेशनल फुटबाल चेम्पियनशिप में
छपारा के खिलाड़ियों ने गोल्ड मेडल जीतकर किया नाम रोशन..
(हाशिम खान-सिवनी-छपारा)
साउथ एशियन स्पोर्ट आर्गेनाईजेशन कमेटी खेलो इंडिया फिट इंडिया मूवमेंट नेहरू युवा केंद्र भारत सरकार खेल मंत्रालय एवं युवा मामले खेल प्रतियोगिता ग्वालियर में मध्य प्रदेश फुटबॉल टीम का प्रतिनिधित्व कर रहे छपारा जिला सिवनी के एनोश वैभव दास एवं प्रियांशु चौहान ने गोल्ड मैडल प्राप्त किया. और छपारा की डूंगरिया वार्ड निवासी खिलाड़ी प्रियांशु चौहान पिता प्रवीण सिंह चौहान ने भी ऑल इंडिया ओपन नेशनल फुटबॉल चैंपियनशिप में अपना जौहर दिखाया है।
इन दोनों खिलाड़ियों ने अपने खेल के जरिए जिले वासियों को गौरवान्वित किया है खेलों के प्रति रुचि रखने वाले लोगों ने दोनों युवा खिलाड़ियों की उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि पढ़ाई के साथ-साथ खेलकूद में भी बच्चों को आगे रहना चाहिए जो खेलकूद के जरिए देश और दुनिया में अपने गांव और शहर का नाम रोशन कर सकते हैं आपको बता दें कि छपारा क्षेत्र में प्रतिभाओं की कमी नहीं है और भी कई क्षेत्र में छपारा के युवा और योगियों ने खेल और शिक्षा के क्षेत्र में जिले का नाम रोशन किया है।
नोट-विकास की कलम अपने पाठकों से अनुरोध करती है कि आप अपने सुझाव हम तक जरूर भेजें..
ताकि आने वाले समय मे हम आपकी मदद से और भी बेहतर कार्य कर सकें। साथ ही यदि आपको लेख अच्छा लगे तो इसे ओरों तक भी पहुंचाए।