Vikas ki kalam,जबलपुर न्यूज़,Taza Khabaryen,Breaking,news,hindi news,daily news,Latest Jabalpur News

पुलिस ने किया अबैध शराब के जखीरा का भण्डाफोड

पुलिस ने किया अबैध शराब के जखीरा का भण्डाफोड




(विकास द्विवेदी सिंगरौली) 


सिंगरौली पुलिस अधीक्षक बीरेन्द्र कुमार सिंह द्वारा नशे के अबैध कारोबारियों ,अपराधियों की धर पकड़ के लिये चलाये जा रहे अभियान के तहत आज दिनांक 06.01 . 2021 को मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम झारा बगैचा टोला का रामनरायण जायसवाल पिता कैलाश प्रसाद जायसवाल भारी मात्रा में कच्ची महुआ शराब बनाता व बेचता है । सूचना से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया।श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय सिंगरौली श्री बीरेन्द्र सिंह श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्री अनिल सोनकर के निर्देशन एवं श्रीमान अनुविभागीय अधिकारी पुलिस देवसर श्री आशुतोष द्विवेदी के मार्गदर्शन पर पुलिस टीम का गठन कर स्वतंत्र साक्षियों के साथ आरोपी रामनारायण जायसवाल पिता कैलाश प्रसाद जायसवाल उम्र 28 वर्ष निवासी ग्राम झारा थाना सरई जिला सिंगरौली के घर में रेड कार्यवाही की गई तो आरोपी के द्वारा घर से भागने का प्रयास किया गया जिसे घेराबंदी कर पकड़ा गया तथा मुखबिर की सूचना से अवगत कराया जाकर रेड कार्यवाही की गई l आरोपी के संदिग्ध कमरे का ताला खुलवाया गया जहां पर उसके द्वारा घर अन्दर पांच प्लाष्टिक के डिब्बों में 75 लीटर अवैध कच्ची महुआ शराब एवं 04 ड्रमों के अन्दर करीब 800 किलो सड़ा हुआ महुआ (लाहन) तथा घर के आंगन में पीछे तथा अलग - अलग कमरों में व जमीन के नीचे से 43 डिब्बे जिनमें शराब बनाने का सड़ा हुआ महुआ (लाहन) करीब 860 किलोग्राम जप्त किया गया है।


*5 हजार दो..* *बनवा देंगे "आयुष्मान कार्ड"* *प्रशासन की सजगता से भंडाफोड़..*


आरोपी कृत्य धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत दण्डनीय पाये जाने से आरोपी रामनारायण जायसवाल को गिरफ्तार किया जाकर थाना लाया गया वापसी पर आरोपी उपरोक्त के विरुद्ध अपराध सदर कायम किया गया है । आरोपी के कब्जे से 15 किलोग्राम के 05 डिब्बों में कच्ची महुआ शराब 04 ड्रम , 43 डिब्बे लाहन करीब 1660 किलोग्राम दो चूल्हे की भटठी , सिलेण्डर 01 25-25 किलो के 02 एलुमीनियम के डेक्चा बर्तन जप्त किया गया l आरोपी द्वारा पूंछतांछ पर यह बताया गया है कि वर्षों से यह बड़े पैमाने पर अवैध कच्ची महुआ शराब का निर्माण कर आसपास के क्षेत्र ग्राम भरसेडा बंजारी , मड़वास , टिकरी , निगरी , निवास कुसमी , सरई , तरफ छोटे एवं बड़े पैमाने पर शराब बिकी कर रहा है।


*टावरों में तोड़फोड़ से नाराज* *रिलायंस ने उच्च न्यायालय में* *दायर की याचिका..*


इनकी रही महत्वपूर्ण भूमिका 


निरीक्षक संतोष तिवारी सउनि , शिवकुमार दुवे सउनि ० सम्पत तिवारी प्र 0 आर 0348 माने खान आर 0 604 बबलू यादव आर 0 456 वंशलाल आर 0 431 आशीष त्रिपाठी , आर 0 383 राजेश सिंह , म 0 आर 0 760 सावित्री तिवारी आर 0 307 मुकेश इवनाती , आर 0 713 रविशंकर तिवारी की महत्वपूर्ण भूमिका रही ।


*जीएसटी चोरी करने वाले हो जाएं सावधान..* *सरकार चला रही है.. विशेष अभियान..*


नोट-विकास की कलम अपने पाठकों से अनुरोध करती है कि आप अपने सुझाव हम तक जरूर भेजें..


ताकि आने वाले समय मे हम आपकी मदद से और भी बेहतर कार्य कर सकें। साथ ही यदि आपको लेख अच्छा लगे तो इसे ओरों तक भी पहुंचाए।


विकास की कलम

चीफ एडिटर

विकास सोनी

लेखक विचारक पत्रकार

Post a Comment

If you want to give any suggestion related to this blog, then you must send your suggestion.

Previous Post Next Post