Sagar Gangrape News:
जान से मारने की धमकी देकर
बारी बारी किया गैंगरेप
मध्य प्रदेश में गैंगरेप के मामले कम होने का नाम ही नहीं ले रहे। ताजा मामला सागर में नाबालिग के साथ सामूहिक दुष्कर्म का सामने आया है। इसमें एक 65 वर्षीय अधेड़ सहित तीन लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया है। तीनों आरोपियों के चंगुल से छूटकर भागी नाबालिग को मोहल्ले वालों ने बचाया और पुलिस को मामले की जानकारी दी। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
*सिंधिया की मुराद पर* *शिवराज का ठप्पा* *ढाई साल बाद-आखिर मिल ही गया बंगला*
सुनसान सड़क पर मदद की गुहार लगा रही थी रेप पीड़िता...
गुरुवार देर रात मोतीनगर थाना क्षेत्र में करीब 12 बजे सुनसान गली में मदद की गुहार लगाती नाबालिग को वहां रहने वाले लोगों ने बचाया। मदद करने वाले क्षितिज दीक्षित ने बताया कि वह घर के अंदर अंशुल और रीतेश के साथ बैठे थे। तभी कुत्तों के भौंकने की आवाज़ आई। साथ ही बालिका के रोने चीखने की आवाज़ें भी सुनाई दी। बाहर देखा तो एक बालिका नंगे पैर गली में दौड़ती दिखाई थी। डर के मारे कांपती लड़की को पानी पिलाया और उसे ढाढस बंधाया।
*भारत की दरियादिली..* *नेपाल को दिए 10 लाख टीके..* *PM OLI ने जमकर की तारीफ...*
मोहल्ले वालों को बताई आपबीती
इसके बाद लड़की ने अपनी आपबीती मोहल्ले वालों को बताई। उसने बताया कि एक बुजुर्ग उसे जान से मारने की धमकी दे रहा है। साथ ही किसी दूसरे शहर में ले जाने का प्रलोभन दे रहा है। इसके बाद मोहल्ले वालों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस के आने के बाद सभी बच्ची के बताए ठिकाने पर पहुंचे जहां से राम स्वरूप नाम के करीब 65 वर्षीय अधेड़ को पुलिस थाने लाई। सुल्तान और गगन नाम के दो अन्य आरोपियों को भी पुलिस ने हिरासत में लिया है।
*कोरोना वैक्सीन निर्माता* *सीरम इंस्टीट्यूट के प्लांट में लगी आग..* *5 की मौत, PM मोदी ने जताया दुख*
कुएं में फेंकने की धमकी देकर किया गया बलात्कार
सीएसपी विक्रम सिंह ने बताया कि नाबालिग की शिकायत पर एफआईआर दर्ज की गई है और पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस के मुताबिक लड़की को दो आरोपी गगन और सुल्तान कुएं में फेंकने की धमकी देकर जबरदस्ती रामस्वरूप के घर ले गए थे। उन्होंने वहां पर उसके साथ दुष्कर्म किया और जान से मारने की धमकी दी। इसी दौरान लड़की वहां से भाग निकली। उसे रास्ते में कुछ लोग मिले जिन्होंने उसकी मदद की और पुलिस से इसकी शिकायत की ।
नोट-विकास की कलम अपने पाठकों से अनुरोध करती है कि आप अपने सुझाव हम तक जरूर भेजें..
ताकि आने वाले समय मे हम आपकी मदद से और भी बेहतर कार्य कर सकें। साथ ही यदि आपको लेख अच्छा लगे तो इसे ओरों तक भी पहुंचाए।