जूसर मशीन में छिपा था
29 लाख का सोना...
जानिए कैसे हुआ खुलासा..??
लखनऊ: सोना तस्करी का खेल जारी है एक बार फिर से उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के अमौसी एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग ने सोना (Gold) तस्करी करने वाले युवक को गिरफ्तार किया है। सोना (Gold) तस्कर नए-नए पैतरे अपना कर सोना छिपाकर लखनऊ आने की फ़िराक में रहते है लेकिन कस्टम विभाग उनके मनसूबे को नाकाम कर देती है। इस बार कस्टम विभाग ने लखनऊ एयरपोर्ट से जिस सोना तस्कर को गिरफ्तार किया हो वो जूसर में छिपा कर ला रहा था।
*ओम्कारेश्वर तीर्थ में धूमधाम से होगा* *नर्मदा जन्मोत्सव का आयोजन* *जिला प्रशासन ने तैयार की रूपरेखा..*
जानकारी में पता चला है कि गिरफ्तार किये गए युवक के पास से कुल कीमत 29 लाख 2 हज़ार 6 सौ 83 रूपये के सोने बरमाद हुए है। आरोपी विमान संख्या एफजेड 8325 से दुबई से भारत आया था। उसके पास से 581 ग्राम सोना मिला है। कस्टम विभाग की नजरों से बचने के लिए युवक ने जूसर की मोटर के भीतर व बाहरी परत पर सोने की प्लेट लगा रखी थी ये दुबई से लखनऊ आया था। यहां स्कैनिंग और उसके यात्रा विवरण को देखकर कस्टम टीम को शक हुआ तो उसे पकड़ लिया।
*इलाज के बाद फीस मांगने पहुंचे डॉक्टर की* *मरीज के अटेंडर ने दांतों से काट ली उंगली* *जरूर पढ़ें..अजब एमपी की गजब कहानी..*
दुबई से लखनऊ पहुंचे विमान संख्या FZ 8325 में आए एक व्यक्ति को जूसर मशीन में सोना छुपाकर लाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। स्कैनिंग के दौरान सोने का पता नहीं चला था, शक होने पर कस्टम विभाग ने यात्रियों के रिकॉर्ड खंगाले जिसमें पता चला की शख्स 15 दिन पहले ही दुबई गया था। जूसर को खोलकर देखा गया सोने की परत मिली तो युवक को गिरफ्तार कर लिया गया।
*सबसे तेज टीकाकरण अभियान में* *भारत बना अव्वल..* *50 लाख लोगों का हुआ टीकाकरण...*
नोट-विकास की कलम अपने पाठकों से अनुरोध करती है कि आप अपने सुझाव हम तक जरूर भेजें..
ताकि आने वाले समय मे हम आपकी मदद से और भी बेहतर कार्य कर सकें। साथ ही यदि आपको लेख अच्छा लगे तो इसे ओरों तक भी पहुंचाए।
विकास की कलम
चीफ एडिटर
विकास सोनी
लेखक विचारक पत्रकार
Tags
AJAB-GAJAB
Crime
india
informetion
police
state news
top
uttar pradesh
ख़बर हट के
टॉप खबर
प्रादेशिक
प्रादेशिक खबरें