Vikas ki kalam

कलयुगी पिता की करतूत.. 6 माह की बच्ची की.. जमीन पर पटक कर हत्या...

कलयुगी पिता की करतूत..
6 माह की बच्ची की..
जमीन पर पटक कर हत्या...




क्रोध इंसान के ज्ञान को खा जाता है। इस कहावत का जीता जागता उदाहरण मध्यप्रदेश के इटारसी में देखने को मिला।

पथरौटा इलाके में पुलिस ने एक कलियुगी पिता पर हत्या का मामला दर्ज किया है, जिसने अपनी पत्नी से हुए झगड़े की भड़ास अपनी गोद में खेल रही 6 माह की मासूम बच्ची पर निकालते हुए उसे सीमेंट सड़क पर पटक दिया, गंभीर रूप से घायल बच्ची की होशंगाबाद के निजी अस्पताल में मौत होने के बाद पुलिस ने मामला दर्ज किया है।    


*चाय की चाह..* *जान न ले ले..* *शहर में खप रही.. नकली चायपत्ती..*


जानिए क्या है पूरा मामला...???


पुलिस के अनुसार नागपुर कलां निवासी महेश पिता अमर सिंह इवने की पत्नी ने 6 माह पहले बच्ची को जन्म दिया था, जिसका नाम मिस्टी इवने रखा गया था। 14 फरवरी को महेश अपनी पत्नी और बच्ची को लेकर ग्राम धाईं गया था। यहां किसी बात को लेकर पति-पत्नी में विवाद हो गया, गुस्साए महेश को इतना गुस्सा आ गया कि उसने अपनी गोद में खेल रही बच्ची को सड़क पर पटक दिया। 


*दिग्विजय सिंह के ख़िलाफ़ जारी हुआ..* *गैर जमानती वारंट...* *जानिए क्या है मामला..??*


आरोपी पिता पर दर्ज हुआ हत्या का मामला...


तत्काल बच्ची की मां उसे बिलखते हुए सरकारी अस्पताल लेकर आई। हालत नाजुक होने पर बच्ची को होशंगाबाद रेफर किया गया, लेकिन उसकी मौत हो गई। मेमो मिलने के बाद जब पुलिस ने ग्रामीणों और बच्ची की मां से पूछताछ की, तब पता चला कि बच्ची सड़क पर गिरी नहीं थी, बल्कि उसके पिता ने बच्ची को पटक दिया था, अंदरूनी चोट आने के कारण बच्ची को बचाया नहीं जा सका। अब पुलिस ने अपनी बच्ची को मौत के घाट उतारने वाले पिता पर हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।


*कांग्रेस नेता के लंदन रिटर्न बेटे पर FIR दर्ज..* *गैंग बुलाकर कार सवार पर प्राणघातक हमले का आरोप..*


नोट-विकास की कलम अपने पाठकों से अनुरोध करती है कि आप अपने सुझाव हम तक जरूर भेजें..


ताकि आने वाले समय मे हम आपकी मदद से और भी बेहतर कार्य कर सकें। साथ ही यदि आपको लेख अच्छा लगे तो इसे ओरों तक भी पहुंचाए।


विकास की कलम
चीफ एडिटर
विकास सोनी
लेखक विचारक पत्रकार





एक टिप्पणी भेजें

If you want to give any suggestion related to this blog, then you must send your suggestion.

और नया पुराने