Vikas ki kalam

हाथ जोड़कर मिन्नते करता रहा पुलिस वाला.. लेकिन नहीं रुके गुस्साई भीड़ के लात घूंसे..

हाथ जोड़कर मिन्नते करता रहा पुलिस वाला..
लेकिन नहीं रुके गुस्साई भीड़ के लात घूंसे..





 एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें दिख रहा है कि भीड़ एक पुलिसवाले पर टूट पड़ी है. पुलिसवाला हाथ जोड़ रहा है, मिन्नत कर रहा है, भाग रहा है मगर उस पर लगातार लात और घूंसें बरस रहे हैं. ये मामला है बिहार के (Bihar) दरभंगा (Darbhanga) जिले का है।


*"यूनिवर्सिटी फर्जीवाड़ा कांड"* *महज 40 दिन में बना देते थे* *डॉक्टर-इंजीनियर-अकाउंटेंट*


केवटी में पुलिस की गाड़ी से लालगंज निवासी संजय चौपाल को ठोकर लगने से आक्रोशित ग्रामीणों ने गाड़ी पर सवार एएसआइ चिरंजीव तिवारी के साथ धक्का-मुक्की की. जमकर पिटाई कर दी. दौड़ा-दौड़ाकर लात-घूंसों से पीटा. अमर्यादित व्यवहार किया. वहीं इसका वीडियो बनाकर वायरल भी कर दिया।


*CM केजरीवाल का* *"स्विच दिल्ली अभियान"* *राजधानी में मिलेगा इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा*


घटना की जानकारी मिलते ही थानाध्यक्ष शिव कुमार यादव व सीओ अजित कुमार झा वहां पहुंचे. लोगों को शांत कराया. साथ ही गाड़ी सहित एएसआइ व महिला पुलिस के जवान को छुड़ाया. इस बाबत थानाध्यक्ष ने बताया कि घायल युवक का इलाज करा दिया गया है।


*बीते दिनों में ₹2000 तक* *सस्ता हुआ सोना..* *लूट सके तो लूट लो...*


पुलिसकर्मी के साथ अमर्यादित व्यवहार करने के मामले में शामिल लोगों को चिह्नित कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है. सनद रहे कि बीती शाम यह हादसा हुआ था, जिसमें एक युवक जख्मी हो गया, जिसे डीएमसीएच रेफर कर दिया।


*पत्नी के बार-बार मायके जाने से परेशान था पति* *फिर तंग आकर कर डाला यह काम..*


एसएसपी ने दिया सख्त कार्रवाई का निर्देश


केवटी में पुलिस अधिकारी को बीच सड़क पर मारपीट करने के मामले को गंभीरता से लेते हुए एसएसपी बाबू राम ने सख्त कार्रवाई का निर्देश दिया है. एसएसपी ने थानाध्यक्ष को प्राथमिकी दर्ज करते हुए कार्रवाई के लिए कहा है. वायरल वीडियो में कुछ लोगों का चेहरा स्पष्ट दिख रहा है. सात-आठ लोगों को चिह्नित कर लिया गया है।


*"सोशल मीडिया पॉवर"* *ट्रेन की लेटलतीफी से छूट रहा था* *छात्रा का एग्जाम..* *ट्वीट मिलते ही रेलवे ने दौड़ाई गाड़ी..*


नोट-विकास की कलम अपने पाठकों से अनुरोध करती है कि आप अपने सुझाव हम तक जरूर भेजें..


ताकि आने वाले समय मे हम आपकी मदद से और भी बेहतर कार्य कर सकें। साथ ही यदि आपको लेख अच्छा लगे तो इसे ओरों तक भी पहुंचाए।


विकास की कलम

चीफ एडिटर

विकास सोनी

लेखक विचारक पत्रकार


एक टिप्पणी भेजें

If you want to give any suggestion related to this blog, then you must send your suggestion.

और नया पुराने