निमोनिया से बच्चों को बचाने
संजीवनी बनेगा "सांस" अभियान,
स्वास्थ्य मंत्री डॉ. चौधरी करेंगे शुभारंभ
भोपाल। मध्यप्रदेश में 5 वर्ष से कम उम्र के बच्चों को निमोनिया रोग से बचाने के लिये सोशल अवेयरनेस एंड एक्शन टू न्यूट्रीलाइज निमोनिया सक्सेसफुली (सास) अभियान चलाया जाएगा। प्रदेश के लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी इस विशेष अभियान 'सांस' का आज (शुक्रवार को) शुरुवात करेंगे।
*पुरानी कार चलाने वालों की कमर तोड़ देगी..* *ये नई "व्हीकल पॉलिसी"* *जानिए क्या है..नियम..??*
जनसम्पर्क अधिकारी महेश दुबे ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि राजधानी भोपाल के मिंटो हॉल में आयोजित राज्य स्तरीय समारोह में स्वास्थ्य मंत्री डॉ. चौधरी सुबह 10.30 बजे इस अभियान का शुभारम्भ करेंगे। शुभारंभ समारोह में अभियान की विस्तृत रूपरेखा का प्रस्तुतिकरण भी किया जायेगा। इसके साथ ही स्वास्थ्य मंत्री डॉ. चौधरी आगर जिले के नवीन एसएनसीयू, पीआईसीयू का ऑनलाइन शुभांरभ करेंगे।
*MP में शिक्षकों की अनुकम्पा नियुक्ति पर* *अहम फैसला...* *जानिए क्या है सरकार का मूड..*
नोट-विकास की कलम अपने पाठकों से अनुरोध करती है कि आप अपने सुझाव हम तक जरूर भेजें..
ताकि आने वाले समय मे हम आपकी मदद से और भी बेहतर कार्य कर सकें। साथ ही यदि आपको लेख अच्छा लगे तो इसे ओरों तक भी पहुंचाए।