Vikas ki kalam,जबलपुर न्यूज़,Taza Khabaryen,Breaking,news,hindi news,daily news,Latest Jabalpur News

आज से इन खास बातों के लिए बदल जाएगे नियम.. घरेलू गैस, ट्रैन और बैंकिंग सहित कई जगह बदलाव

आज से इन खास बातों के लिए बदल जाएगे नियम..
घरेलू गैस, ट्रैन और बैंकिंग सहित कई जगह बदलाव..




नया साल 2021 वैसे ही कई बदलाव को लेकर आया है लेकिन जनवरी का कैलेंडर बदलते ही बदल जाने वाले हैं कई सरकारी सेवाओं के नियम और यह बदलाव देश के तमाम नागरिकों पर काफी गहरा असर छोड़ने वाले हैं। एक और जहां देश के वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण वित्तीय वर्ष 2021-22 का आम बजट पेश करेंगी वही इस बजट के साथ-साथ हर घर में बैठे आम आदमी को भी अपनी जेब का बजट संभालना होगा।

 कोरोना की मार झेल रहे लोगों को बजट में राहत मिलने की संभावना है। वहीं, नौकरीपेशा लोगों के लिए टैक्स में कटौती और कई वस्तुओं पर सीमा शुल्क में कटौती की उम्मीद है। आइए जानते हैं अन्य प्रमुख बदलावों के बारे में...


*नशे में धुत रहने वाला लायसेंस शाखा का लिपिक निलंबित..* *परिवहन आयुक्त ने की कार्यवाही..*


नॉन ईएमवी एटीएम से लेनदेन नहीं:


पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) के ग्राहक एक फरवरी से नॉन-ईएमवी एटीएम मशीनों से लेन-देन नहीं कर पाएंगे। यानी आप नॉन-ईएमवी मशीनों से पैसे नहीं निकाल सकेंगे।यह कदम खाताधारकों को धोखाधड़ी से बचाने के लिए उठाया गया है। 


*म.प्र उच्च न्यायालय के न्यायमूर्ति* *सुनील कुमार अवस्थी ने दिया इस्तीफा..*


रेलवे की ई-कैटरिंग सर्विस:


भारतीय रेलवे एक फरवरी से अपनी ई-कैटरिंग सेवा फिर से शुरू करने जा रही है। कोरोना संकट की वजह से रेलवे ने इसे बंद कर दिया था। हालांकि, शुरुआत में ये सुविधा चुनिंदा स्टेशनों पर ही मिलेगी।


*जानिए आखिर क्यों..??* *अमेरिका ने लगाई पाकिस्तान को फटकार..* *आखिर क्या है.. डेनियल पर्ल केस..??*


एलपीजी के दाम:


तेल कंपनियां हर महीने एलपीजी सिलेंडर के दामों की समीक्षा करती हैं। एक फरवरी को अगले महीने के दामों का ऐलान होगा। हर राज्य में टैक्स अलग-अलग होते हैं और इसके हिसाब से एलपीजी के दामों में अंतर होता है।


*अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति* *डोनाल्ड ट्रंप को पहुंचा लीगल नोटिस...* *जानिए क्या है पूरा मामला..??*


एयर इंडिया एक्सप्रेस की नई उड़ानें :


एयर इंडिया और इयर इंडिया एक्सप्रेस ने नई घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ानों की घोषणा की है। एयर इंडिया एक्सप्रेस फरवरी से 27 मार्च के दौरान त्रिची और सिंगापुर के बीच रोजाना उड़ान भरेगी। इसके रूट में और भी कनेक्शन होंगे, जैसे कुवैत से लेकर विजयवाड़ा, हैदराबाद, मंगलोर, कोझिकोड, कुन्नूर और कोच्चि। 


*किसान आंदोलन की नई अंगड़ाई* *किसान संयुक्त मोर्चा का..* *"विशाल ट्रैक्टर मार्च"*


ओटीपी से मिलेगा राशन : 


अभी तक राशन कार्डधारकों को अन्नपूर्णा और अन्त्योदय का राशन बायोमीट्रिक पहचान के जरिए मिल रहा था। अब इसकी जगह मोबाइल ओटीपी और आईरीस ऑथेन्टिकेशन की जरूरत होगी। नया नियम तेलंगाना में लागू हो जाएगा। कोरोना महामारी को देखते हुए सरकार ने बायोमीट्रिक ऑथेंटिकेशन को बंद किया है। 


*इंदिरा गांधी के किरदार में नजर आएंगी कंगना* *आपातकाल और ऑपरेशन ब्लू स्टार के इर्द-गिर्द घूमेगी कहानी*


डीयू समेत कई राज्यों में स्कूल-कॉलेज खुलेंगे


महामारी के कारण लंबे समय से बंद दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) समेत हिमाचल, गुजरात समेत कई राज्यों में कक्षा 6 से स्कूल और कॉलेज खुल जाएंगे। कोविड गाइडलाइंस के साथ स्कूल-कॉलेज खोले जाने को लेकर सहमति दी गई है। 


बेख़ौफ़ लुटेरों की अनसुलझी दास्तान.*बम से उड़ाया ATM* *और* *8 लाख ले उड़े..लुटेरे..*


सिनेमा हॉल पूरी तरह खुलेंगे


केंद्र सरकार ने सिनेमाघरों और मल्टीप्लेक्स के लिए नई गाइडलाइंस जारी की हैं। अब 100 प्रतिशत क्षमता के साथ दर्शकों को फिल्म दिखाने की अनुमित दे दी गई है। सिनेमा हॉल और सिनेमाघरों के लिए एसओपी भी जारी की गई है। अब तक 50 प्रतिशत क्षमता के साथ ही सिनेमाघरों को शुरू करने की इजाजत थी।


*प्रज्ञा का सोनिया-राहुल पर प्रहार* *जिस पर बच्चा-बच्चा हंसता है,* *उसकी अम्मा उसे प्रधानमंत्री बनाने का सपना देख रही* *: प्रज्ञा ठाकुर*


नोट-विकास की कलम अपने पाठकों से अनुरोध करती है कि आप अपने सुझाव हम तक जरूर भेजें..


ताकि आने वाले समय मे हम आपकी मदद से और भी बेहतर कार्य कर सकें। साथ ही यदि आपको लेख अच्छा लगे तो इसे ओरों तक भी पहुंचाए।


विकास की कलम
चीफ एडिटर
विकास सोनी
लेखक विचारक पत्रकार





Post a Comment

If you want to give any suggestion related to this blog, then you must send your suggestion.

Previous Post Next Post