'पांच करोड़ दो, कर दूंगा प्रधानमंत्री की हत्या'
महंगी पड़ी फेसबुक की टिप्पणी
जानिए क्या है..मामला..??
पुडुचेरी में पुलिस ने 43 साल के एक शख्स को गिरफ्तार किया है। आरोप है कि उसने फेसबुक पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की हत्या करने का प्रस्ताव दिया था। उसने लिखा था कि यदि कोई उसे पांच करोड़ रुपये दे तो वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की हत्या कर देगा। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
*डेढ़ साल की बेटी की* *दीवार में पटक कर हत्या..* *पिता से चॉकलेट खाने मांगे थे ₹5...*
यह है पूरा मामला
जानकारी के मुताबिक, आर्यनकुप्पम गांव के निवासी उक्त व्यक्ति को गुरुवार (4 फरवरी) को गिरफ्तार किया। इसके बाद उसे स्थानीय अदालत में पेश किया गया, जहां आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
*परिवर्तन रैली का होगा शंखनाद ..* *बीजेपी अध्यक्ष "जेपी नड्डा" पहुंचे पश्चिम बंगाल..*
कौन है पोस्ट करने वाला आरोपी?
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि आरोपी की पहचान रियल एस्टेट व्यवसायी सत्यानंदम के रूप में हुई है। उस पर कानून की विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया गया।
*इस बयान के चलते नरेंद्र सिंह तोमर को* *राज्यसभा की कार्यवाही से हटाया गया*
आरोपी ने लिखा था यह पोस्ट
पुलिस ने मुताबिक, आरोपी ने फेसबुक पर एक संदेश लिखा था। इसमें कहा गया था कि यदि कोई उसे पांच करोड़ रुपये दे तो वह प्रधानमंत्री की हत्या करने के लिए तैयार है। गुरुवार को एक कार चालक ने यह संदेश देखा और पुलिस को इसकी सूचना दे दी, जिसके बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया।
नोट-विकास की कलम अपने पाठकों से अनुरोध करती है कि आप अपने सुझाव हम तक जरूर भेजें..
ताकि आने वाले समय मे हम आपकी मदद से और भी बेहतर कार्य कर सकें। साथ ही यदि आपको लेख अच्छा लगे तो इसे ओरों तक भी पहुंचाए।