पत्नी के बार-बार मायके जाने से
परेशान था पति
फिर तंग आकर कर डाला यह काम..
लखनऊ: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की राजधानी लखनऊ (Capital Lucknow) के अलीगंज थाना क्षेत्र स्थित गल्ला मंडी चौकी के अंतर्गत एक मकान में पत्नी के मायके जाने और घरेलू विवाद से परेशान होकर युवक ने घर के अंदर अपने आप को आग लगा ली। जब इस घटना की जानकारी परिजनों को मिली तो मकान का शीशा तोड़कर युवक को बाहर निकला गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने तुरन्त युवक को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया।
पत्नी के वापस न आने से था परेशान
जानकारी के मुताबिक गल्ला मंडी निवासी जिसका नाम जगत बताया जा रहा है वह शराब का आदी है। उसकी पत्नी मायके चली गई थी। पति द्वारा बार-बार बुलाने पर भी वह वापस लौट कर नहीं आ रही थी, जिससे जगत काफी परेशान चल रहा था।
*मां के मरते ही 15 वर्षीय लड़की पे* *टूट पड़े 17 रिश्तेदार..* *5 माह तक करते रहे बलात्कार..*
अलीगंज इंस्पेक्टर पन्ने लाल यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि नशे में धुत युवक ने देर शाम घर के अंदर ही कंबल जलाकर खुद को आग के हवाले कर दिया। जिससे वह पूरी तरह आग में झुलस गया। स्थानीय निवासी ने इसकी जानकारी पुलिस को दी। जिस पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मकान का शीशा तोड़कर युवक को बाहर निकाला।
*महिला अत्याचारों के मामले में* *टॉप 5 में मध्य प्रदेश..* *जानिए क्या कहते हैं NCRB के आंकड़े*
नोट-विकास की कलम अपने पाठकों से अनुरोध करती है कि आप अपने सुझाव हम तक जरूर भेजें..
ताकि आने वाले समय मे हम आपकी मदद से और भी बेहतर कार्य कर सकें। साथ ही यदि आपको लेख अच्छा लगे तो इसे ओरों तक भी पहुंचाए।