Vikas ki kalam

दबंगो के कब्जे से परेशान महिला.. कलेक्ट्रेट गेट के अनशन पर बैठी... *माँगे पूरी न होने पर किया आत्मदाह का ऐलान*.

दबंगो के कब्जे से परेशान महिला..
कलेक्ट्रेट गेट के अनशन पर बैठी...
*माँगे पूरी न होने पर किया आत्मदाह का ऐलान*.     
            




(विकास द्विवेदी- सिंगरौली/ चितरंगी)               


 चितरंगी तहसील के ग्राम हरफरी निवासी गुलाबवती कुशवाहा बताती है कि अपनी जमीन पर दबंगों द्वारा लम्बे समय से कब्जा किये जाने से तंग आ चुकी महिला गुलाबवती ने आत्मदाह का ऐलान किया है । 


*Covid-19 और Vaccines से जुड़ी अफ़वाहों को..* *अपने प्लेटफार्म से हटाएगा Facebook ...*


मिली जानकारी के अनुसार गुलाबवती पत्नी समयलाल कुशवाहा ने कलेक्टर सिंगरौली को एक लिखित पत्र सौपकर कहा है कि ग्राम हरफरी तहसील चितरंगी आराजी खसरा क्रमांक 392 रकवा 0.04  हेक्टेयर की डिग्री विक्री गुलाबवती के पक्ष में हो गयी है और न्यायालय द्वितीय अतिरिक्त जिला न्यायाधीश देवसर जिला सिंगरौली मध्य प्रदेश प्रकरण क्रमांक 1367/18  में माननीय न्यायालय एवं अपर जिला न्यायाधीश देवसर के प्रकरण क्रमांक 110/2013 दिनांक 03/07/2018 आदेश का पालन न होने पर आत्मदाह करेगी । 


*यह कैसा विस्थापन.. साहब* *आखिर हम भी इंसान हैं...* *विस्थापितों ने किया कलेक्ट्रेट कार्यालय का घेराव*


गुलाबवती ने कहा है कि गांव के सरहंग रणदमन सिंह गोड़ एवं अन्य लोगों ने उसकी जमीन हड़प ली है और इस कृत्य में हल्का पटवारी भी शामिल हैं । 


*फरियादी गुलाबवती ने कहा कि वह कलेक्टर के समक्ष पट्टा प्राप्त करना चाहती है और उसने यह भी कहा कि यदि न्याय नहीं मिला तो वह आज से दिनांक 9 फरवरी से दो दिवस पूरा होने पर माँगे नही मानी गयी तो खुद कलेक्ट्रेट गेट के पास आत्मदाह करने को मजबूर हो जाऊंगी*


*जूसर मशीन में छिपा था* *29 लाख का सोना...* *जानिए कैसे हुआ खुलासा..???*


नोट-विकास की कलम अपने पाठकों से अनुरोध करती है कि आप अपने सुझाव हम तक जरूर भेजें..


ताकि आने वाले समय मे हम आपकी मदद से और भी बेहतर कार्य कर सकें। साथ ही यदि आपको लेख अच्छा लगे तो इसे ओरों तक भी पहुंचाए।


विकास की कलम
चीफ एडिटर
विकास सोनी
लेखक विचारक पत्रकार





एक टिप्पणी भेजें

If you want to give any suggestion related to this blog, then you must send your suggestion.

और नया पुराने