Vikas ki kalam

ठेला लगाने से मना किया तो भाजपा नेता पर चाकू से हमला

 ठेला लगाने से मना किया तो भाजपा नेता पर चाकू से हमला




रायपुर : राजधानी रायपुर में चाकूबाजी की घटना थमने का नाम नहीं ले रही। भाजपा नेता पर जानलेवा हमला किया गया है। चार युवको ने मिलकर पेट-पीठ सहित जांघ पर धारदार हथियार से कई वार कर घायल कर दिया है। घटना के तुरंत बाद घायल को इलाज के लिए आंबेडकर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मामले की सूचना मिलते ही भाजपा जिला अध्यक्ष श्रीचंद सुंदरानी सहित सैकड़ों भाजपा कार्यकर्ता अस्पताल पहुंच गए। पुलिस के मुताबिक भाजपा नेता संदीप जंघेल गंज पुलिस थाना क्षेत्र अंतर्गत नहरपारा में होटल का संचालन करता है।

*किसान आंदोलन का नया रुख..* *6 फरवरी को होगा चक्का जाम..* *जानिए क्या है पूरी रूपरेखा..??*

बुधवार सुबह होटल के सामने ठेला लगाने की बात को लेकर बाबू जंघेल से उनका विवाद हुआ, जिसके बाद आरोपित बाबू ने अपने साथियों के साथ मिलकर संदीप पर जानलेवा हमला कर दिया। फिलहाल सभी आरोपित फरार हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

*राज्य सभा मे आमने सामने आए* *सिंधिया और दिग्विजय...* *जानिए फिर क्या हुआ..धमाल..*

राजधानी रायपुर के बूढ़ापारा इलाके में एक युवक पर चाकू से हमला किया गया है। हमले में युवक को जांघ में चोटें आई है। मुलाहिजा के बाद घायल युवक का अस्पताल में उपचार कराया जा रहा है। घायल युवक की किस्मत अच्छी थी, बदमाशों ने उसके पर भी वार किया था, लेकिन वह चूक गए। कोतवाली थाना प्रभारी मोहसिन खान ने बताया कि घायल युवक का नाम यश जाधव है, जबकि आरोपितों का नाम अजय गवली, दिनेश और रोहित है। तीनों फ़िलहाल फरार है। जिनकी तलाश जारी है।

*MP में शिक्षकों की अनुकम्पा नियुक्ति पर* *अहम फैसला...* *जानिए क्या है सरकार का मूड..*

आरोपित अजय गवली ने यश जाधव को लेकर इंस्टाग्राम में आपत्तिजनक पोस्ट किया था। इसे लेकर यश जाधव और अजय गवली के बीच विवाद हुआ। इसके बाद लड़ाई इतनी बढ़ी की अजय ने दिनेश और रोहित के साथ मिलकर यश पर चाकू से हमला कर दिया। हमले में घायल यश जाधव ने कोतवाली पुलिस थाना पहुंचकर मामले की शिकायत की। इसके बाद यश का मुलाहिजा कराकर उसका उपचार कराया जा रहा है।

*जेल से पैरोल पर रिहा हुए 40 कैदी गायब..* *बिलासपुर केंद्रीय जेल का मामला..*

नोट-विकास की कलम अपने पाठकों से अनुरोध करती है कि आप अपने सुझाव हम तक जरूर भेजें..


ताकि आने वाले समय मे हम आपकी मदद से और भी बेहतर कार्य कर सकें। साथ ही यदि आपको लेख अच्छा लगे तो इसे ओरों तक भी पहुंचाए।


विकास की कलम
चीफ एडिटर
विकास सोनी
लेखक विचारक पत्रकार


एक टिप्पणी भेजें

If you want to give any suggestion related to this blog, then you must send your suggestion.

और नया पुराने