आखिरकार Jeff Bezos ने अमेज़न को कहा..अलविदा..
जानिए क्यों दिया..
CEO पद से दिया इस्तीफ़ा..
वाशिंगटन: अमेजन के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) जेफ बेजोस ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। बेजोस ने कर्मचारियों को लिखे एक मेल में मंगलवार को कहा कि वह कंपनी में सीईओ की भूमिका को छोड़ रहे हैं।
*सरफिरे युवक ने महिला विधायक से* *भरी-भीड़ के सामने की छेड़छाड़..* *फिर फूटा "मेडम जी" का गुस्सा...*
उन्होंने कहा, “मैं यह घोषणा करने के लिए उत्साहित हूं कि मैं अमेजन बोर्ड के कार्यकारी अध्यक्ष की भूमिका निभाऊंगा तथा एंडी जेसी कंपनी के सीईओ होंगे। उन्होंने कहा कि अमेजन बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स के कार्यकारी अध्यक्ष के रूप में उनकी भूमिका से उन्हें कंपनी के साथ जुड़े रहने की अनुमति मिलेगी। साथ ही डे 1 फंड, बेजोस अर्थ फंड, ब्लू ओरिजिन, द वाशिंगटन पोस्ट और अन्य मामलों पर ध्यान केंद्रित करने के लिए समय भी दे पाएंगे।
*घर में इस दिशा में जलाएं दीपक..* *तुरंत हो जाएंगे मालामाल..* *यकीन नहीं तो आजमा कर जरूर देखें..*
जेफ बेजोस ने अमेजन की शुरुआत एक ऑनलाइन बुकस्टोर के तौर पर की थी। आज कंपनी एक मेगा ऑनलाइन रिटेलर है, जो सारी दुनिया में हर तरह के प्रोडक्ट बेचती है। इसके अलावा कंपनी का कारोबार वेब स्ट्रीमिंग सर्विसेज, वेब होस्टिंग, लाउड कंप्यूटिंग, रोबोटिक्स, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस जैसे कई क्षेत्रों में फैल चुका है।
नोट-विकास की कलम अपने पाठकों से अनुरोध करती है कि आप अपने सुझाव हम तक जरूर भेजें..
ताकि आने वाले समय मे हम आपकी मदद से और भी बेहतर कार्य कर सकें। साथ ही यदि आपको लेख अच्छा लगे तो इसे ओरों तक भी पहुंचाए।