ट्रक में जा घुसी कार..
1 की मौत 3 घायल..
नागपुर रोड पर हुआ हादसा...
अमित श्रीवास्तव -सिवनी
सिवनी से नागपुर रोड में हुआ हादसा ---
आज सुबह करीब 7:30: बजे सिवनी से नागपुर रोड में कलबोड़ी ग्राम राम मंदिर के सामने एक आईकॉन कार ट्रक से जा टकराई जिसमें एक ही परिवार के चार सदस्यों सवार थे, एक व्यक्ति कीमौके पर ही मौत हो गई ग्राम वासियों ने घटना की सूचना 108 एंबुलेंस को दी ,जिसके सिवनी 108 मौके पर पहुंची जिसमें ,डॉ दीपक बुरादे और पायलट अनिल साहू ने मौके पर पहुंचकर बाकी तीन लोगों को प्राथमिक उपचार देते हुए जिला चिकित्सालय सिवनी में भर्ती कराया जिसमें 2 लोग के महिला और एक पुरूष की मौत अस्पताल में उपचार के दौरान हो गयी, अ एक बच्चा जिला चिकित्सालय में भर्ती है सभी लोग अज्ञात हैं और जबलपुर के रहने वाले हैं।
नोट-विकास की कलम अपने पाठकों से अनुरोध करती है कि आप अपने सुझाव हम तक जरूर भेजें..
ताकि आने वाले समय मे हम आपकी मदद से और भी बेहतर कार्य कर सकें। साथ ही यदि आपको लेख अच्छा लगे तो इसे ओरों तक भी पहुंचाए।