Vikas ki kalam

म. प्र चिकित्सा मंत्री का फरमान.. 24 घंटों में पोर्टल पर दर्ज हो.. कोरोना की टेस्ट रिपोर्ट..

 म. प्र चिकित्सा मंत्री का फरमान.. 
24 घंटों में पोर्टल पर दर्ज हो..
 कोरोना की टेस्ट रिपोर्ट..




मध्य प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास कैलाश सारंग ने आज मध्य प्रदेश के सभी मेडिकल कॉलेजों के डीन सुपरिटेंडेंट और सभी एचओडी (HOD) इसके साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कोरोना काल में तैयारियों को लेकर समीक्षा की है। यह समीक्षा मुख्य रूप से रोज होने वाले टेस्ट में जो टारगेट हासिल करना है उसको लेकर हुई। सारंग ने सभी डीन और सीएमएचओ को आपस में आपसी सामंजस्य बनाकर कोविड़ के मद्देनजर आवश्यक रूप से चर्चा करने के निर्देश दिए है। कोविड के दौर में रिसर्च विंग संकट से निपटने के लिए करें विस्तृत रूप से स्टडी करें और स्टडी से सामने आए पहलुओं की जानकारी शासन प्रशासन को दें।


होली में दरिंदगी का शिकार हुई 6 साल की मासूम..पढ़ें ये खबर


24 घंटे में पोर्टल पर दर्ज हो रिपोर्ट

मंत्री सारंग ने बताया कि 24 घंटों में कोरोना की टेस्टिंग रिपोर्ट पोर्टल पर दर्ज जो जाए और जो हितग्राही है उनके पास भी उनकी रिपोर्ट 24 घंटों में पहुंच जाए यह सुनिश्चित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि यह बहुत जरूरी है कि टेस्टिंग समय पर और अधिक से अधिक हो। सारंग ने बताया कि पूरे प्रदेश के मेडिकल कॉलेज में जो हमारा सितंबर महीने का पिक था उस समय के बिस्तरों में भी 5% का इजाफा करते हुए उन्हें टारगेट दिया गया है।


मुम्बई में दर्ज हुए कोरोना के रिकॉर्ड तोड़ आंकड़े..कभी भी लग सकता है..लॉक डाउन

नोट-विकास की कलम अपने पाठकों से अनुरोध करती है कि आप अपने सुझाव हम तक जरूर भेजें..



ताकि आने वाले समय मे हम आपकी मदद से और भी बेहतर कार्य कर सकें। साथ ही यदि आपको लेख अच्छा लगे तो इसे ओरों तक भी पहुंचाए।


विकास की कलम
चीफ एडिटर
विकास सोनी
लेखक विचारक पत्रकार



एक टिप्पणी भेजें

If you want to give any suggestion related to this blog, then you must send your suggestion.

और नया पुराने