नाबालिक किशोरी से ज्यादती करने का आरोपी थाने से भागा...
16 वर्षीय किशोरी से ज्यादती का प्रयास, थाने से भागा आरोपित
कमरे में बंद कर युवती को शराब पिलाई और की छेड़छाड़
परिजनों ने पकड़ कर आरोपी को पहुंचाया थाने
पुलिस हिरासत मैं लिया गया आरोपी सिविल लाइन थाने से भागा
विदिशा-
शहर की एक किशोरी के साथ ज्यादती करने का मामला सामने आया है। परिजनों का आरोप है कि दोपहर के समय युवती डॉक्टर के पास दवाई लेने जा रही थी तभी रास्ते में से एक युवक उसे बहला फुसलाकर तलैया मोहल्ले में एक कमरे पर ले गया और उसको शराब पिलाई दूसरे युवक के हवाले करके चले गया था, जहां उसके साथ ज्यादती का प्रयास और मारपीट की घटना हुई। फिर युवक उस किशोरी को बाजार में छोड़कर भाग गए
परिजनों ने बाद में किसी तरह आरोपी की तलाश कर उसे थाने पहुंचाया
1 घंटे तक पीड़ित की शिकायत तो दर्ज नहीं हुई थी कि उल्टे हिरासत में लिया गया आरोपी सिविल लाइन थाने से भाग गया
मौजूद पुलिसकर्मी आरोपी के पीछे यहां-वहां दौड़ते नजर आए लेकिन आरोपी पकड़ में नहीं आया।
नोट-विकास की कलम अपने पाठकों से अनुरोध करती है कि आप अपने सुझाव हम तक जरूर भेजें..
ताकि आने वाले समय मे हम आपकी मदद से और भी बेहतर कार्य कर सकें। साथ ही यदि आपको लेख अच्छा लगे तो इसे ओरों तक भी पहुंचाए।
विकास की कलम
चीफ एडिटर
विकास सोनी
लेखक विचारक पत्रकार
Tags
टॉप खबर
प्रादेशिक
प्रादेशिक खबरें
AJAB-GAJAB
Crime
informetion
khulasa
Madhya Pradesh
police
Shivraj Singh Chouhaan
state news
top