स्कार्पियो में ढुल रही थी शराब..
चेकिंग के दौरान पुलिस पर ही
गाड़ी चढ़ाने का प्रयास..
जबलपुर के ओमती थाना अंतर्गत विनीत टॉकीज के पास कल शाम बाहन चेकिंग के दौरान पुलिस ने एक सफेद रंग की स्कोर्पियो को रोककर चेकिंग के लिए कहा तो आरोपी ने पुलिस को धौश दिखाते हुए चेकिंग कराने में आनाकानी करने लगा। लेकिन जब पुलिस गाड़ी की चेकिंग करने लगी। तो युवक बौखला गया और पुलिस पुलिसकर्मियों को रौब झाड़ते हुए गाड़ी चढ़ाने की कोशिश करते हुए भागने लगा। गनीमत रही कि आरोपी द्वारा पुलिस को कुचलने की गई कोशिश में किसी भी पुलिसकर्मी को चोट नहीं आई।
दरअसल मामला कल शाम का है जहाँ पुलिस को सूचना मिली थी कि एक आरोपी शराब तस्कर सफेद रंग की स्कार्पियो में शराब की खेप ले जा रहा है सूचना पर पुलिस ने करमचंद चौक के पास युवक को रोकने की कोशिश की लेकिन बौखलाए शराब माफिया ने पुलिस कर्मियों को धक्का मारते हुए स्कॉर्पियो लेकर भागने लगा पुलिस द्वारा नाकाबंदी कर आगे नॉदरा ब्रिज के पास युवक को रोक लिया गया। तलाशी लेने पर युवक की गाड़ी से तीन पेटी अंग्रेजी शराब एवं एक पेटी बियर की मिली जिसे जप्त कर युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम केशव पटेल उखरी निवासी बताया। वही पुलिस कर्मयो के बयान पर आरोपी केशव वाटेल के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर शराब माफिया को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
नोट-विकास की कलम अपने पाठकों से अनुरोध करती है कि आप अपने सुझाव हम तक जरूर भेजें..
ताकि आने वाले समय मे हम आपकी मदद से और भी बेहतर कार्य कर सकें। साथ ही यदि आपको लेख अच्छा लगे तो इसे ओरों तक भी पहुंचाए।