जानिए क्या है... शीतला अष्ठमी..
इस दिन क्यों खाया जाता है..
बासी भोजन....
भारत देश धार्मिक मान्यताओं के लिए जाना जाता है, वही चैत्र के माह की कृष्ण पक्ष की अष्टमी को शीतला अष्टमी अथवा बसौड़ा अष्टमी के नाम से जाना जाता है। ये होली के आठ दिनों पश्चात आती है। इस बार शीतला अष्टमी 4 अप्रैल को मनाई जाएगी। इस दिन शीतला मां की उपासना की जाती है। शीतला अष्टमी के दिन व्यक्तियों के घर चूल्हा नहीं जलता। पूजा के चलते माता को बासा भोजन चढ़ाया जाता है, इसी भोजन को व्यक्ति प्रसाद के रूप में खाते हैं। जानिए इसके पीछे की प्रथा तथा शीतला अष्टमी से संबंधित विशेष बातें।
शीतला अष्टमीक के दिन कहीं-कहीं माता को चावल तथा घी चढ़ाया जाता है, वहीं कुछ स्थानों पर हलवा तथा पूरी चढ़ाई जाती है। भोग के लिए जो भी चीज बनाई जाती है, उसे सप्तमी के दिन ही तैयार कर लिया जाता है। धार्मिक प्रथा है कि शीतला माता को ठंडी चीजें पसंद हैं, इसलिए उन्हें ठंडे भोजन को ही चढ़ाया जाता है तथा प्रसाद के रूप में व्यक्ति भी इस दिन ठंडा खाना ही खाते हैं।
आगे है :- डॉक्यूमेंट्री मूवी बनाने आये मुम्बई के कलाकार..चिंकारा की सींग के साथ हुए गिरफ्तार
ये है वैज्ञानिक कारण: वैज्ञानिक पक्ष पर ध्यान दे तो अब ग्लोबल वॉर्मिंग के कारण बेशक मौसम का चक्र गड़बड़ हो चुका है, कभी भी सर्दी तथा गर्मी आरम्भ हो जाती है, किन्तु पहले के दौर में ठंड के मौसम का प्रभाव होली तक रहता था। शीतला अष्टमी के दिन से ग्रीष्म काल का आरम्भ हो जाता था तथा इस दिन के पश्चात् भोजन खराब होने लगता था। गर्मियों में बासा खाना खाने से रोग घेरने लगते हैं। ऐसे में शीतला अष्टमी के दिन बासा खाना खाकर ये संदेश देने का प्रयास किया जाता था कि आज बासा खाना खाने का अंतिम दिन है। इसके पश्चात् गर्मियों में केवल ताजा खाना ही खाने योग्य होगा।
ये है वैज्ञानिक कारण: वैज्ञानिक पक्ष पर ध्यान दे तो अब ग्लोबल वॉर्मिंग के कारण बेशक मौसम का चक्र गड़बड़ हो चुका है, कभी भी सर्दी तथा गर्मी आरम्भ हो जाती है, किन्तु पहले के दौर में ठंड के मौसम का प्रभाव होली तक रहता था। शीतला अष्टमी के दिन से ग्रीष्म काल का आरम्भ हो जाता था तथा इस दिन के पश्चात् भोजन खराब होने लगता था। गर्मियों में बासा खाना खाने से रोग घेरने लगते हैं। ऐसे में शीतला अष्टमी के दिन बासा खाना खाकर ये संदेश देने का प्रयास किया जाता था कि आज बासा खाना खाने का अंतिम दिन है। इसके पश्चात् गर्मियों में केवल ताजा खाना ही खाने योग्य होगा।
ये है शुभ मुहूर्त:
अष्टमी तिथि शुरू: 4 अप्रैल 2021 को 04ः12 बजे से
अष्टमी तिथि समाप्त: 5 अप्रैल 2021 को 02ः59 बजे तक
शीतला अष्टमी पूजा मुहूर्त: सुबह 06ः08 से शाम 06ः41 तक
नोट-विकास की कलम अपने पाठकों से अनुरोध करती है कि आप अपने सुझाव हम तक जरूर भेजें..
ताकि आने वाले समय मे हम आपकी मदद से और भी बेहतर कार्य कर सकें। साथ ही यदि आपको लेख अच्छा लगे तो इसे ओरों तक भी पहुंचाए।
विकास की कलम
चीफ एडिटर
विकास सोनी
लेखक विचारक पत्रकार
Tags
AJAB-GAJAB
Astrology
india
informetion
Religious
top
ख़बर हट के
टॉप खबर
प्रादेशिक
प्रादेशिक खबरें