रानी अवंतिवाई की प्रतिमा का चबूतरा छतिग्रस्त
समाज के लोगों ने जमकर बबाल काटा....
शिवपुरी जिले के पिछोर के बाचरौन चौराहे पर वीरांगना रानी अवंती बाई के बलिदान दिवस पर चौराहे पर रानी अवंतिवाई की प्रतिमा के चबूतरे को छतिग्रस्त किया गया। जिससे नाराज लोधी समाज के लोगों ने चक्का जाम कर दिया।
बताया जा रहा है कि प्रशासन द्वारा रानी अवंती बाई के चौराहे को हटाया जा रहा था तभी वीरांगना रानी अवंती बाई के समर्थकों ने चक्का जाम कर दिया और प्रशासन से मांग की कि एसडीएम रानी अवंती बाई की मूर्ति पर माल्यार्पण करें और एक टाइल्स लगाएं।
बता दें कि चौराहे के सौंदर्यीकरण के लिए लगाई गई थी टाइल्स जिसको प्रशासन द्वारा हटा दिया गया था ।
वहीं एसडीएम का कहना है कि अवैध रूप से किया जा रहा था चौराहे का निर्माण लेकिन प्रदर्शनकारियों का कहना है कि आज के दिन वीरांगना रानी अवंती बाई का बलिदान दिवस है और आज के दिन ही उनके चौराहे को प्रशासन द्वारा तोड़ा गया हम सभी तब तक चक्का जाम नहीं खोलेंगे जब तक प्रशासन वीरांगना रानी अवंती बाई की प्रतिमा पर माल्यार्पण नहीं करती और अपनी गलती को नहीं मानती।
नोट-विकास की कलम अपने पाठकों से अनुरोध करती है कि आप अपने सुझाव हम तक जरूर भेजें..
ताकि आने वाले समय मे हम आपकी मदद से और भी बेहतर कार्य कर सकें। साथ ही यदि आपको लेख अच्छा लगे तो इसे ओरों तक भी पहुंचाए।