Vikas ki kalam

बैडमिंटन प्रतियोगिता का समापन शाहिद और नवनीत रहे विजेता

बैडमिंटन प्रतियोगिता का समापन
शाहिद और नवनीत रहे विजेता



(हाशिम खान-छपारा-सिवनी)

छपारा -बेनगंगा स्पोर्ट्स क्लब के तत्वाधान में चल रही बैडमिंटन प्रतियोगिता इरिगेशन कॉलोनी में आयोजित किया गया जिस का समापन मंगलवार को फाइनल मुकाबले में एकल सीनियर सेमी फाइनल मुकाबले में शाहिद खान एवं गोविंद गोस्वामी के बीच मैच खेला गया जिसमें शाहिद खान नवनीत सिंह ने शानदार बैडमिंटन का प्रदर्शन करते हुए विजेता बने। इसी तरह दूसरे मुकाबले में हारुन अंसारी एवं  दीपू जैन के बीच मैच खेला गया। जिसमें दीपू जैन विजेता बने फाइनल मुकाबले में दीपू जैन को बाकोवर देकर दीपू जैन को विजेता घोषित किया । डबल सीनियर मुकाबले में सेमी फाइनल शाहिद खान नवनीत सिंह की जोड़ी का मुकाबला संजय लाहोरी एवं हारुन अंसारी के बीच खेला गया जिसमें शाहिद खान की जोड़ी विजेता रही दूसरे मुकाबले में मुकाबले पहले से फाइनल में प्रवेश पा चुके संजय पांचपांडे एवं गोविंद गोस्वामी की जोड़ी का मुकाबला शाहिद खान एवं नवनीत सिंह की जोड़ी के बीच खेला गया है। जिसमें शाहिद खान की जोड़ी विजेता बनी जूनियर डबल मुकाबले में पहला सेमीफाइनल नावेद खान एवं ध्रुव की जोड़ी का मुकाबला ओवेद एवं शैंकी के बीच खेला गया है जिसमें  नोवेद की जोड़ी विजेता बनी पहले से फाइनल मुकाबले में  जगह बना चुकी शाहिद खान  एवं बंटी बघेल की जोड़ी का मुकाबला ओवेद एवं शैंकी के बीच खेला गया जिसमें शाहिद खान और उनके पार्टनर विजेता बने जूनियर सिंगल का फाइनल मुकाबला ध्रुव एवं नोवेद के बीच खेला गया है जिसमें ध्रुव विजेता बने बच्चों के मुकाबले में शौर्य साहू नैतिक ठाकुर विजेता बने पूरे मैच में डबल्स मुकाबले में नगद प्रथम पुरस्कार स्वर्गी धर्मेंद्र सिंह की स्मृति में उनके पुत्र विशाल ठाकुर द्वारा प्रदान किया गया है। डबल उपविजेता का नगद पुरस्कार देवेंद्र सिंह आजिम खान अखलेश सोनी के द्वारा प्रदान किया गया सिंगल्स मुकाबले में प्रथम पुरस्कार नगद महाकौशल कॉलेज ऑफ साइंस के प्रबंधक सुरेश तिवारी के द्वारा प्रदान किया गया सिंगल उपविजेता का नगद पुरस्कार बाबू अली मुर्तुजा के द्वारा प्रदान किया गया है सारी ट्रॉफी वैभव लक्ष्मी ग्रुप के संचालक शिव कुमार शिवहरे के द्वारा प्रदान की गई। फाइनल मुकाबले में अतिथि के तौर पर तहसीलदार नितिन बॉन्ड एवं जिला बैडमिंटन एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष सुनील अग्रवाल एवं वर्तमान अध्यक्ष पवन बंसल सचिव सुनील शुक्ला अरुण राय भी मौजूद रहे आयोजन की खास बात यह रहेगी दशकों पहले वैनगंगा स्पोर्ट्स क्लब की स्थापना जिन खिलाड़ियों के द्वारा की गई थी। वह भी वरिष्ठ जन आयोजन में शामिल रहे सेवानिवृत्त शिक्षक मानक राम सोनी कोमल चंद साहू राजकुमार जैन मौजूद रहे जिनका साल श्रीफल से आयोजक समिति और बैडमिंटन के खिलाड़ियों के द्वारा सम्मानित किया गया इस आयोजन को लेकर शाहिद खान ने कहा बैडमिंटन ऐसा खेल है जिससे लोग फिट रहते हैं साथ ही उन्होंने कहा कि किसी भी उम्र में पहुंच जाएं खेल से जुड़े रहना चाहिए फिटनेस और स्वस्थ रहने के लिए खेल से जुड़े रहना जरूरी साथ ही खेल के क्षेत्र में बड़ी उपलब्धियां रही हैं।



नोट-विकास की कलम अपने पाठकों से अनुरोध करती है कि आप अपने सुझाव हम तक जरूर भेजें..


ताकि आने वाले समय मे हम आपकी मदद से और भी बेहतर कार्य कर सकें। साथ ही यदि आपको लेख अच्छा लगे तो इसे ओरों तक भी पहुंचाए।


विकास की कलम
चीफ एडिटर
विकास सोनी
लेखक विचारक पत्रकार


एक टिप्पणी भेजें

If you want to give any suggestion related to this blog, then you must send your suggestion.

और नया पुराने