राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद जी के आगमन को लेकर जबलपुर का स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड पर....
संस्कारधानी जबलपुर में, महामहिम राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के आगमन को लेकर, शाशन प्रशाशन की तैयारियां जोरों शोरो पर चल रही है । शनिवार 6 मार्च को राष्ट्रपति के आगमन को देखते हुए, कोरोना को लेकर भी स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह मुस्तैद है।इस संबंध में जिला अस्पताल विक्टोरिया के सीएचएमओ, मनीष मिश्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि, रास्ट्रपति रामनाथ कोविंद के कार्यक्रम में शामिल होने वाले सभी लोगो का कोरोना टेस्ट होगा। यहां तक उनके खानसामा से लेकर , उन्हें सलामी देने वाले समस्त जन, एन 95 मास्क का उपयोग करेंगे। साथ ही उन्हें कोरोना किट पहनना अनिवार्य होगा।वही राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के लिए भोपाल से सेना टाइस मंगवाया गया है। जो भोपाल से स्वास्थ्य विभाग की कमेटी द्वारा अप्रूव्ड किया है। राष्ट्रपति के आगमन को लेकर समस्त स्वास्थ्य अमला पूरी तरह से मुस्तैद है।
जबलपुर से गौरव सक्सेना की रिपोर्ट
नोट-विकास की कलम अपने पाठकों से अनुरोध करती है कि आप अपने सुझाव हम तक जरूर भेजें..
ताकि आने वाले समय मे हम आपकी मदद से और भी बेहतर कार्य कर सकें। साथ ही यदि आपको लेख अच्छा लगे तो इसे ओरों तक भी पहुंचाए।