चुनावी मौसम में कुछ लोगों को
याद आता है.. गौत्र - नरोत्तम मिश्रा
*भोपाल*
*नरोत्तम मिश्रा, गृह मंत्री*
कोरोना के बड़ते मामले को लेकर शिवराज सरकार चिंतित नज़र आ रही। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चोहान खुद रोज़ाना कोरोंना रोकथाम के लिए समीक्षा बेठक कर रहे है।गृह एवं जेल मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने कहा की कोरोना की भयावता फिर आ रही है, हम चाहते है कि कोरोना ना हो और निर्धन चाहते है लॉक डाउन ना हो, सरकार मध्य का रास्ता निकाल रही है।
सीएम शिवराज सिंह चौहान आज कोरोना को लेकर समीक्षा बैठक करेगें। जिला कलेक्टरो से फीड बैक लेगें, उसके बाद निर्णय लिया जाएगा।
टीएमसी प्रमुख ममता बेनर्जी का अपना गौत्र बताने को लेकर चुटकी लेते हुए कहा कि कुछ लोग ऐसे है जिन्हे अपना गोत्र याद आ रहा है। चुनाव के समय गौत्र याद आ रहे है। जब घुसपैठिये और आतंकवादी आ रहे थे तब गौत्र याद नही आया। सड़क पर नमाज पढी जा रही थी और दुर्गा पूजा पर बैन लगाया जा रहा था और अब गौत्र याद आ रहा है। जनता सब जानती है।
टीआई को एसडीओपी पर पदौन्नत करने को लेकर कहा कि इस आदेश पर हस्ताक्षर हो गए है क्योकि दमोह में चुनाव है इसलिये चुनाव आयोग की अनुमति मिलने के बाद इसे लागू करेगें, नही तो दो मई के बाद ये लागू किया जाएगा।
दमोह के रण में पीसीसी चीफ कमलनाथ के अलावा कोई भी सीनियर नेता के नही जाने पर भी चुटकी लेते हुए कहा कि कमलनाथ का पद मोह नही जा रहा है इसलिये कांग्रेस खत्म हो रही है।
नरोत्तम मिश्रा, गृह एवं जेल मंत्री।
नोट-विकास की कलम अपने पाठकों से अनुरोध करती है कि आप अपने सुझाव हम तक जरूर भेजें..
ताकि आने वाले समय मे हम आपकी मदद से और भी बेहतर कार्य कर सकें। साथ ही यदि आपको लेख अच्छा लगे तो इसे ओरों तक भी पहुंचाए।