Vikas ki kalam

डॉक्युमेंट्री मूवी से जुड़े मुंबई के कलाकार चिंकारा की सींग के साथ एयरपोर्ट पे गिरफ्तार


डॉक्युमेंट्री मूवी से जुड़े मुंबई के कलाकार 
चिंकारा की सींग के साथ एयरपोर्ट पे गिरफ्तार




मध्यप्रदेश के उज्जैन में बीते कुछ दिनों से मुंबई का एक 7 सदस्यीय दल डाक्युमेंट्री मूवी की शूटिंग के सिलसिले में रुका था लेकिन जब ये दल इंदौर से मुंबई उड़ान भरने के लिए एयरपोर्ट पहुंचा तो सीआईएसएफ की जांच में एक शख्स फंस गया और  स्क्रीनिंग के दौरान उसके पास चिंकारा के सिंग मिले है। जिसके बाद एरोड्रम पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर वन विभाग को सौंप दिया है। अब वह विभाग युवक को कोर्ट में पेश कर वन्यप्राणी अधिनियम कद तहत कार्रवाई करने जा रहा है। 


त्यौहार की आड़ में 6 साल की बच्ची से दुष्कर्म... पढ़ें पूरी खबर


दरअसल, घटना इंदौर एयरपोर्ट की है जहां डाक्यूमेंट्री मूवी का काम कर लौटे 7 लोग मुंबई के लिए उड़ान भरने वाले थे और 6 लोग तो फ्लाइट में बैठ चुके थे लेकिन आखिर में एक युवक जिसका नाम कुल्हाड कुंडू निवासी मुंबई बताया जा रहा है वो स्क्रीनिंग (जांच) के दौरान पकड़ा गया। दरअसल, कुणाल नामक युवक के बैग में स्क्रीनिंग के दौरान संदिग्ध वस्तु दिखाई दी। जिसके बाद युवक को सीआईएसएफ ने हिरासत में लिया और फिर उसे एरोड्रम पुलिस के हवाले कर दिया। जिसके बाद एरोड्रम थाने ने वन विभाग को इस बात की जानकारी दी तो वह विभाग की टीम थाने पहुंची और पाया कि चिंकारा के सिंग उस व्यक्ति के पास है। दोनो ही सिंग जुड़े थे जिसे पोंड ज्वाइंट सिंग कहा जाता है। 





वन विभाग के एसडीओ ए. के.श्रीवास्तव की माने तो बगैर किसी अनुमति के किसी भी पशु वस्तु के अवैध परिवहन का मामला होने के चलते सिंग को जब्त किया गया और अब वह विभाग गिरफ्तार युवक को कोर्ट में पेश कर परिवाद प्रस्तुत करेगा। कुल्हाड़ पिता नारायण कुंडू को वन विभाग शिकारी की श्रेणी में नही रख रहा है लेकिन वाइल्ड लाइफ कानून के मुताबिक बिना परमिशन के जंगली जानवरों के अंगों को ले जाने की धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज किया है। 

 मुम्बई के कलाकार चिंकारा की सींग के साथ गिरफ्तार.. पढ़ें पूरा मामला...

फिलहाल, कुल्हाड के साथी तो मुंबई पहुंच चुके है लेकिन चिंकारा के सिंग पाए जाने के बाद डाक्युमेंट्री मूवी से जुड़े युवक को हवालात की हवा खानी पड़ेगी।


नोट-विकास की कलम अपने पाठकों से अनुरोध करती है कि आप अपने सुझाव हम तक जरूर भेजें..



ताकि आने वाले समय मे हम आपकी मदद से और भी बेहतर कार्य कर सकें। साथ ही यदि आपको लेख अच्छा लगे तो इसे ओरों तक भी पहुंचाए।


विकास की कलम
चीफ एडिटर
विकास सोनी
लेखक विचारक पत्रकार

एक टिप्पणी भेजें

If you want to give any suggestion related to this blog, then you must send your suggestion.

और नया पुराने