NCC केम्प में छात्र-छात्राओं ने..
सेना के जवानों से ली ट्रेनिंग...
राष्ट्रीय केडेड कोर याने NCC यूनिटी और डिसिप्लीन के लिए जाना जाता है। स्कूल और कॉलेज के विद्यार्थीयो को NCC के तहत सेना के जवानों द्वारा ट्रेनिंग दी जाती है। जबलपुर के केंद्रीय विद्यालय में 5 दिवसीय NCC कैम्प का आयोजन किया गया।
इस कैम्प में छात्र-छात्राओं को वैपन, मैप और सेना से संबंधित जानकारी दी गई। सेना के अधिकारियों ने बताया कि ये कैम्प हर साल 10 दिनों के लिए आयोजित किया जाता है ।
लेकिन इस बार कोविड के चलते इसे 5 दिनों का किया गया है। इस कैम्प के माध्यम से सर्टिफिकेट B और C के लिए होने वाले एक्जाम के लिए, विद्यार्थियों को प्रशिक्षण और जानकारियां उपलब्ध कराई गई। अधिकारियों आगे बताया कि जो विद्यार्थी भविष्य में आर्मी ज्वाईन करना चाहते है, उन्हें NCC के माध्यम से काफी लाभ मिलता है। NCC के छात्र समाजिक स्तर पर भी कार्यो में बढ़चढ़ कर हिस्सा लेकर कार्य करते है।
नोट-विकास की कलम अपने पाठकों से अनुरोध करती है कि आप अपने सुझाव हम तक जरूर भेजें..
ताकि आने वाले समय मे हम आपकी मदद से और भी बेहतर कार्य कर सकें। साथ ही यदि आपको लेख अच्छा लगे तो इसे ओरों तक भी पहुंचाए।
विकास की कलम
चीफ एडिटर
विकास सोनी
लेखक विचारक पत्रकार
Tags
जबलपुर
टॉप खबर
प्रादेशिक
प्रादेशिक खबरें
informetion
jabalpur
Madhya Pradesh
state news
student
top
Video