मनरेगा योजनांतर्गत जीआईएस प्लान अपलोड न होने पर 11 उपयंत्रियों को किया तीन दिवस का अवैतनिक
हाशिम खान सिवनी
सिवनी दिनांक 05.04.2021 म0प्र0 राज्य रोजगार गारंटी योजना अंतर्गत प्रत्येक ग्राम पंचायतों में जीआईएस आधारित प्लान अपलोड किये जाने के निर्देश दिये गये है । तत्संबंध में कार्यालय जिला पंचायत सिवनी द्वारा पूर्व में भी दिनांक 05 एवं 06 मार्च 2021 को समस्त जनपद पंचायतों के उपयंत्री को जीआईएस प्लान अपलोड किए जाने के संबंध में प्रशिक्षण दिया गया था, प्रशिक्षण देने के उपरांत भी जिले की प्रगति मात्र 10ः थी। पुनः प्रगति लाये जाने हेतु समस्त उपयंत्रियों को दिनांक 03.04.2021 एवं 04.04.2021 को पुनः प्रशिक्षण जिला स्तर पर आयोजित किया गया। आयोजित प्रशिक्षण में अनुपस्थित होने,जीआईएस प्लान अपलोड किए बिना अनुमाति के चले जाने एवं बगैर सूचना के अनुपस्थित रहने के कारण 11 उपयंत्रियों को तीन दिवस के लिये अवेैतनिक किया गया । जिसमें छपारा के उपयंत्री श्री दीपक राजपूत एवं श्री राकेश कौशले,कुरई के श्री योगेन्द्र सिंह कुमरे,श्री सिद्वार्थ पांडे ,श्री पंकज चैधरी एवं श्री बी.एम.पवार घंसौर के श्री जगदीश उइके,श्री अर्जुन उइके एवं श्री मोहन मरकाम धनौरा के श्री अभिनव ठाकुर एवं लखनादौन के उपयंत्री श्री आशीष द्विवेदी शामिल है ।
साथ ही मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सिवनी श्री पार्थ जैसवाल द्वारा समस्त जनपद पंचायतों के सहायक यंत्री, अति0 कार्यक्रम अधिकारी, सहायक लेखाधिकारी एवं उपयंत्रियों को निर्देशित किया गया कि सात दिवस में समस्त ग्राम पंचायतों के शत-प्रतिशत जीआईएस प्लान अपलोड करावे। जीआईएस प्लान अपलोड न होने की दशा में सभी संबंधितों के विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाही की जावेगी ।
Tags
Madhya Pradesh
Politics
Seoni District
Shivraj Singh Chouhaan
state news
top
टॉप खबर
प्रादेशिक खबरें