बगैर मास्क के घूमने वालों पर प्रशासन ने की कार्रवाई
कोविड-19 की गाइड लाइन का उल्लंघन करने वाले दुकानदारों को जुर्माने का नोटिस नगर परिषद ने किया जारी
हाशिम खान छपारा
नगर परिषद द्वारा बिना मास्क के घूम रहे लोगों पर रोको टोको अभियान के तहत नगर के विभिन्न स्थानों पर की गई जिसमें छपारा नगर परिषद के सीएमओ विक्रम सिंह झारिया नितिन गोंड नगर परिषद प्रशासक एवं छपारा पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में बगैर मास्क के घूमने वाले व्यक्तियों पर सो 100 रूपये की चालानी कार्रवाई की गई कोरोना वायरस के मामलों में जिलेभर में भी संक्रमितो की संख्या लगातार बढ़ रही है। जिसे देखते हुए नगर परिषद प्रशासन कोविड-19 कोरोनावायरस से बचने के लिए शासन के द्वारा दी गई गाइडलाइन का पालन कराने के लिए दुकानों में दुकानदारों को भी समझाइश दी जा रही है नहीं मानने वाले दुकानदारों को नोटिस भी जारी किए गए हैं जिनके द्वारा दुकानों में गोले नहीं बना कर सोशल डिस्टेंस उल्लंघन किया जा रहा है। ऐसी दुकानों का वीडियो ग्राफ और फोटो लेकर उन्हें जुर्माने के नोटिस भी जारी किए गए हैं सीएमओ विक्रम झारिया ने सभी दुकानदारों को कहा है कि कोविड-19 की गाइडलाइन का पालन करते हुए दुकानों का संचालन करें अन्यथा जुर्माने की कार्यवाही की जाएगी। इसी दौरान पुलिस ने लोगों को मास्क बांटा और सो -सो रूपये की चालानी कार्रवाई की साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के भी निर्देश दिए ।