जहरीली शराब पीने से 2 की मौत
अन्य चार युवकों को आंखों से दिखना हुआ बंद..
ग्वालियर:- मुरैना, भिंड, उज्जैन, छतरपुर के बाद अब ग्वालियर जिले में भी अवैध शराब पीने से मौत के मामले सामने आए हैं। ग्वालियर जिले के चंदूपुरा गांव में रहने वाले आधा दर्जन से ज्यादा लोगों ने होली के मौके पर शराब पी थी। शराब पीने के दूसरे दिन ही गांव में इन लोगों की तबीयत बिगड़ने लगी। जिसमें विजय परिहार नाम के व्यक्ति की गांव में मौत हो गई। उसके बाद बाकी बचे 5 बीमार लोगों को ग्वालियर के जयारोग्य अस्पताल लाया गया। जहां बीती रात एक और पीड़ित प्रदीप परिहार ने दम तोड़ दिया। जबकि यहां चार अन्य पीड़ितों की आंखों की रोशनी कम हो गई है । शराब पीने के बाद मौत होने के मामले से पुलिस और प्रशासन पर हड़कंप मच गया। आनन-फानन में कलेक्टर एसपी जयारोग्य अस्पताल पहुंचे और यहां भर्ती लोगों के परिवारों से बात की। ग्वालियर अस्पताल में मरने वाले प्रदीप परिहार के शव का पोस्टमार्टम कराया गया है। पुलिस प्रशासन का कहना कि पीएम रिपोर्ट आने के बाद मामले की विस्तृत जांच की जाएगी। वही गांव वालों का कहना है कि जहरीली शराब के चलते मौत हुई है, एसपी का कहना है कि मामले में पीएम रिपोर्ट आने के बाद अगली जांच की जाएगी।