जहरीली शराब ने फिर ली 7 लोगों की जान..
क्षेत्रीय विधायक ने की मुआवजे की मांग...
*लहार विधानसभा क्षेत्र के जेतपुरा (गुढा) एवं असनेहट गांव में जहरीली शराब से 07 लोगो की मौत*
*क्षेत्रीय विधायक डॉ गोविंद सिंह ने की उच्चस्तरीय जांच की मांग एवं मृतको को 10 दस लाख का मुआवजा दिलाने की मांग*
*होली पर शराब बंदी पर शासन पर उठाए सवाल कहा जब ड्राई डे तो कहां से आई शराब* डॉ गोविन्द सिंह
भिंड :- भिंड जिले के लहार विधानसभा क्षेत्र के ग्राम जेतपुरा (गुढा) निवासी हरेंद्र सिंह उर्फ डुग्गी लाल 45 वर्ष अशोक उर्फ बड़े ने 50 वर्ष असनेट गांव के निवासी संजय सिंह 40 वर्ष बल्लू काछी 35 वर्ष उत्तम तोमर मुरैना से असनेट आए थे एवं लहार से सटे उत्तर प्रदेश निवासी मनोज शर्मा 42 बर्ष व कमल सिंह खगार की भी जहरीली शराब पीने से मृत्यु हो गई लहार विधायक डॉ गोविन्द सिंह ने व्यापक पैमाने पर जहरीली शराब बेचने बालो पर कड़ी कार्यवाही व उच्च स्तरीय जांच व मृतको को 10-10 लाख रुपए का मुआवजा दिए जाने की शासन से मांग की है।