Vikas ki kalam

सिवनी नगर की प्रस्तावित अमृत विकास योजना के दावे आपत्तियों की, की गई प्रारंभिक सुनवाई

 सिवनी नगर की प्रस्तावित अमृत विकास योजना के
 दावे आपत्तियों की, की गई प्रारंभिक सुनवाई






प्रस्तावित सिवनी नगर अमृत विकास योजना 2035 तहत आमजनों से प्रस्तावित योजना के विरूद्ध आमंत्रित किए गए दावा आपत्ति प्रस्ताव के निराकरण हेतु शनिवार 3 अप्रैल 21 को सांसद डॉ. ढालसिंह बिसेन की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया। उक्त बैठक में विधायक सिवनी श्री दिनेश राय, पूर्व विधायक श्री नरेश दिवाकर, पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष राजेश त्रिवेदी एवं कलेक्टर डॉ राहुल हरिदास फटिंग सहित अन्य समिति सदस्यों की उपस्थिति रही। बैठक में 12 फरवरी 2021 से 13 मार्च 2021 के मध्य कुल प्राप्त की गई 176 दावे आपत्तियों पर प्रारंभिक रूप से चर्चा की गई। जनप्रतिनिधियों द्वारा प्रकरणवार चर्चा कर आवश्यक दिशा निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए गए तथा आगामी बैठक में सभी दावे आपत्तियों के यथोचित निराकरण हेतु आवश्यक कार्यवाही किए जाने के निर्देश दिए गए।

एक टिप्पणी भेजें

If you want to give any suggestion related to this blog, then you must send your suggestion.

और नया पुराने