रेमडेसिवर से एक्साइज ड्यूटी और आक्सीजन से जीएसटी हटाई जाए-पूर्व मंत्री पीसी शर्मा
भोपाल- पूर्व मंत्री एवं विधायक पीसी शर्मा ने सरकार से रेमडेसिवर इंजेक्शन से एक्साइज ड्यूटी और आक्सीजन से जीएसटी हटाने की मांग की है जिससे यह जीवन रक्षक मरीजों को कम कीमतों में बाजार से उपलब्ध हो सके। उन्होने यह भी आरोप लगाया कि बाजार से कोरोना महामारी के दौरान अतिआवशायक दवाईयां और इक्युपमेंट गायब हो गए है और चोरी छिपे बाजार में 3 गुना दामों पर बेचे जा रहे है। सरकार को महंगी दवाइयां और आक्सीजन सिलेंडर, आक्सीजन कंसंट्रेटर सहित कई महत्वपूर्ण उपकरण महंगे बेचने वालों पर कडी कार्यवाही करनी चाहिए। शर्मा ने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि अस्पतालों में रेमडेसिवर इंजेक्शन और आक्सीजन बैड प्रशासन और सत्तापक्ष के नेताओँ के कहने पर दिये जा रहे है शर्मा का कहना है कि सरकार को लॉक डाउन के दौरान बीपीएल कार्डधारियों को बिजली के बिल माफ करने चाहिए साथ ही 3 महीने का फ्री राशन आधार कार्ड पर वितरित करना चाहिए। इसके साथ ही सरकार 1 मई से 18 वर्ष से अधिक आयु के लोगों को वैक्सीन लगवाने का काम शुरु कर रह है यह वैक्सीन पहले आओ पहले लगवाओ के आधार पर लगना चाहिए। वैक्सीन सभी स्वास्थ्य केन्द्रो पर लगे इसके लिए सरकार को व्यवस्थाएं करना चाहिए। शर्मा का कहना है कि भोपाल के प्रियदर्शनी नगर स्थित संजीवनी केन्द्र, सूरज नगर स्थित केन्द्र और कई जगाहो पर वैक्सीन की कमी के चलते वैक्सीनेशन का कार्य प्रभावित हो रहा है सरकार को पर्याप्त वैक्सीन की व्यवस्था करनी चाहिए।
हमारी यह मांग है कि-
1- रेमडेसिविर इंजेक्शन पारदर्शी तरीके से छोटे अस्पतालों में सीधे मरीजों के नाम मिले
2- संजीवनी, सूरज नगर डिस्पेन्सरी, इत्यादि अस्पतालो में वैक्सीन नही लग रही है समाप्त हो गई है उपलब्ध कराई जाए।
3- कोरोना वैक्सीन सभी अस्पतालों में निशुल्क लगे।
4- कोरोना से पीडित मरीजों का इलाज निशुल्क हो एवं इससे संबंधित सभी जांचे निशुल्क की जावे सरकार इसका खर्च वहन करें।
5- वैक्सीन निशुल्क लगे- प्रथम आओ प्रथम लगवाओं की तर्ज पर
6- लॉक डाउन अवधि के दौरान के बीपीएल कार्डधारियों, गरीबों के बिजली के बिल माफ किये जाये।
7- निशुल्क राशन आधार कार्ड पर पूर्व की तरह वितरित किया जावे।
पीसी शर्मा कांग्रेस पूर्व मंत्री