जानिए क्या हुआ जब..??
तालाब में तैरता हुआ मिला
इंसान का कटा हाथ...
शाजापुर शहर के अंतर्गत चिलर नदी तोरण गार्डन के पीछे वरदान हॉस्पिटल से कुछ दूरी पर चिलर नदी के तालाब नुमा किनारे पर एक कटा हुआ हाथ तैरता हुआ दिखाई दिया,जिस से शहर में सनसनी सी फेल गयी जिस की सूचना थाना कोतवाली को दी गईं सूचना मिल ते हि थाना कोतवाली उदय सिंह अलावा की टीम के साथ एफएसएल अधिकारी आर.सी.भाटी भी पहुंचे जिन के द्वारा बताया गया की जो हाथ तैरता हुआ दिखाई दिया वो प्रथम दृष्टि में मानव पुरुष का प्रतीत होता है घटना का निरीक्षण भी किया गया एवं भौतिक साक्ष भी जुटाए गए प्रकरण में अभी विवेचना जारी है जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी,मामला होस्पिटल से संबधित है ।