संभागीय कमिश्नर बी.चंद्रशेखर का छिंदवाड़ा मेडिकल कॉलेज और कोविड कमांड सेंटर का किया निरीक्षण
सुदेश नागवंशी , छिंदवाड़ा
छिंदवाड़ा - कोरोना महामारी से लड़ाई ठीक दिशा में चल रही है। उसमें और सुधार करने के लिए लगातार मंथन करेंगे। हमारा मकसद कोरोना संक्रमितों को अच्छा इलाज दिलाना है। इसके लिए शासकीय स्वास्थ्य केंद्रों में बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं। जिला और मेडिकल कॉलेज अस्पताल इलाज के मामले में लोगों की पहली पसंद बने रहें, यह प्रयास किया जाएगा और संभागीय कमिश्नर बी.चन्द्रशेखर आज छिन्दवाड़ा जिला चिकित्सालय में जिला कोविड कमांड सेंटर, सीसीटीवी मॉनिटरिंग कक्ष, रसोई घर आदि में पहुंचकर स्वास्थ्य सेवाओं का निरीक्षण किया और चिकित्सकों व अधिकारियों को आवश्यक निर्देश भी दिए इस दौरान कलेक्टर सौरभ कुमार सुमन, पुलिस अधीक्षक विवेक अग्रवाल, सीईओ जिला पंचायत श्री गजेंद्र सिंह नागेश, एसडीएम श्री अतुल सिंह, मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ.गिरिश बी.रामटेके व सिविल सर्जन डॉ. श्रीमती पी.गोगिया साथ मे मौजूद रहे ।
कमिश्नर बी चंद्रशेखर