पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने दो सौ ऑक्सीजन सिलेंडर प्रदान किये
सुदेश नागवंशी छिंदवाड़ा
महेन्द्र नाथ मेमोरियल ट्रस्ट की तरफ से सौंपे गए दो सौ सिलेंडर
पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ और सांसद नकुल नाथ ने पहुंचाए सिलेंडर
पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ के पिता और सांसद नकुल नाथ के दादा है स्व. महेंद्र नाथ
जिला प्रशासन की तरफ से तहसीलदार को सौंपे गए सिलेंडर
छिन्दवाड़ा पर जब-जब संकट आया पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ ने राजनीति से हटकर अपने गृह जिला छिन्दवाड़ा के लिए दिल खोलकर मदद की है। उनके दोनों हाथ और घर के द्वार हमेशा ही जरूरतमंद लोगों के लिए खुले रहे हैं। छिन्दवाड़ा सांसद नकुल नाथ भी पिता कमल नाथ के नक्शे कदम पर चलकर संकट में छिन्दवाड़ा के लिए कोरोना की हर आवश्यक दवाइयां उपलब्ध करा रहे हैं। छिंदवाड़ा कोरोना के बढ़ते आंकड़ों को देखते हुए जिले के सांसद नकुलनाथ और पूर्व मुख्यमंत्री और छिंदवाड़ा विधायक कमलनाथ हर सम्भव जिले के लिए मदद कर रहे है और जिले के लगातार ऑक्सीजन पहुँचा रहे और आज 200 ऑक्सीजन सिलेंडर की व्यवस्था आज और जिला अस्पताल में की पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ और छिन्दवाड़ा सांसद नकुल नाथ लगातार ऑक्सीजन के टैंकर पहुंचा रहे है। जिससे जिले के साथ ही आसपास के जिलों को काफी मदद मिल रही है। इस संकट की घड़ी में उनका लगातार जनता का ध्यान रखना और जरूरतों को पूरा करना सौभाग्य की बात है ।
महेन्द्र नाथ मेमोरियल ट्रस्ट नई दिल्ली एवं संसदीय निर्वाचन क्षेत्र छिंदवाड़ा महेंद्र नाथ मेमोरियल ट्रस्ट से संसद के सदस्य नकुल नाथ ने छिन्दवाड़ा जिले को 200 ऑक्सीजन सिलेंडर प्रदान किए। छिन्दवाड़ा के कोविड संक्रमित रोगियों के इलाज के लिए प्रशासन को प्रदान किए गए हैं। छिन्दवाड़ा नायब तहसीलदार विक्रम सिंह ठाकुर ने सिलेंडर प्राप्त किए है। सभी सिलेंडरों में ऑक्सीजन भरी हुई हैं, जिसके चलते सभी सिलेंडर तत्काल कोरोना संक्रमितों को लगाए जा सकते हैं। वर्तमान में सांसद नकुल नाथ की ओर से दी गई यह मदद कोरोना संक्रमितों के लिए संजीवनी साबित होगी, क्योंकि जिले में लगातार प्रशासन ऑक्सीजन उपलब्ध कराने में नाकामयाब है, ऐसे में यह मदद व्यवस्था बनाने में जुटे प्रशासन की फूलती हुई साँसों और मरीज की टूटती हुई साँसों को जीवन देगा। प्रशासन को सिलेंडर प्रदान करते समय जिला कांग्रेस अध्यक्ष विश्वनाथ ओकटे, पूर्व मंत्री दीपक सक्सेना, पांढुर्ना विधायक नीलेश उइके सहित अन्य कांग्रेस के विधायक और पदाधिकारी मौजूद रहे।